सोशल मीडिया पर बिना-मेकअप लुक शेयर करने के बाद ट्रोल हुईं आलिया भट्ट…

बिना मेकअप के अपना चेहरा दिखाना आलि भट्ट को बहुत भारी पड़ गया है लोग आल्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं कोई उनका असली चेहरा देखकर उल्टी करने की बात कह रहा है तो कोई उन्हें भद्दा बता रहा है हाल ही में आलिया ने एक मैगजीन के लिए अपना मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया जिसमें आल्या 10 मिनट के अंदर अपना मेकअप करके दिखाती हैं वह बताती हैं कि वह मेकअप को किस तरह से यूज करती हैं इस दौरान मेकअप से पहले आल्या का असली चेहरा भी दिखाई दिया.

जिसमें उनके चेहरे पर कोई मेकअप नहीं था जिसकी वजह से आल्या के चेहरे पर लोगों को काफी दाग धब्बे दिखाई दिए जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा एक यूजर ने आल्या का बिना मेकअप फेस देखकर कमेंट किया मुझे तुम्हारा चेहरा देखकर उल्टी करने का मन हो रहा है दूसरे यूजर ने लिखा भाई ये क्या सी शक्ल है इसके तो दांत भी सुट्टा मार कर सड़ गए हैं तीसरे ने लिखा रियल फेस ऑफ आलिया फुल ऑफ डार्क स्पॉट्स चीक एंड नोज चौथा बोला फुल महेश भट्ट लग रही हैं बिना मेकअप के और बोल भी वैसे ही रही हैं.

एक और ने लिखा नो डाउट शी इज प्रिटी लेकिन स्किन देख लो हमारे जैसी है और हम लोग इतनी गलतफहमियां में रहते हैं वहीं एक ने आल्या को मेकअप का इस्तेमाल ना करने की सलाह देते हुए लिखा मेकअप का इस्तेमाल कम करो इससे चेहरे पर काफी बुरा असर पड़ता है हालांकि आलिया के फैंस उनके नो मेकअप लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment