आकाश को पसंद है गुजरात की ये खास मिठाई।

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपने पिता के बिजनेस में अहम भूमिका निभा रहे हैं अगर बात करें उनकी पसंदीदा चीजों की तो उन्हें घूमना फिरना काफी पसंद है वहीं उन्हें खाने पीने का भी बहुत शौक है बता दें पूरा अंबानी परिवार वेजिटेरियन हैं ऐसे में उन्हें वेजिटेरियन खाने से काफी प्यार है।

जहां आकाश को इंडियन और गुजराती खाना पसंद है आइए जानते हैं आकाश के फेमस गुजराती खाने के बारे में आकाश अंबानी को मीठा काफी पसंद है इसी वजह से गुजरात की पारंपरिक मिठाइयों में से एक है गुड़ पापड़ी जो आकाश अंबानी की भी पसंदीदा मिठाई है और यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ मिठाई हेल्दी भी है गुजरात की मिठाइयों की दुकान पर यह आसानी से मिल जाती है।

वहीं गुजरात में ढोकला सबसे ज्यादा फेमस है इसे बहुत से लोग खाना पसंद करते हैं यह भाप में पकाया जाता है जो कि अंबानी परिवार को भी काफी पसंद है बता दें कि आकाश अंबानी स्ट्रीट फूड लवर भी हैं आकाश गुजरात की स्ट्रीट फूड सेव खमनी खाना बहुत पसंद करते मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी ने बताया था कि उनके बच्चों को थाई फूड पसंद है।

Leave a Comment