बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने बच्चों के साथ फ्रेंडली रिलेशन रखते हैं. वो युग और निसा देवगन के बेहद करीब हैं.यूट्यूबर रणवीर अलाबादिया के पॉडकास्ट में अजय ने बताया कि उनका बेटा किसी भी मुद्दे पर उनसे बात करने को फ्री है.
अजय के मुताबिक, वो ऐसे पिता हैं जो बच्चों से हमेशा सीखते हैं. 14 साल के बेटे संग वो फ्रेंडली रिलेशन शेयर करते हैं.एक्टर ने कहा कि बेटा उनके साथ अपनी रिलेशनशिप स्टोरीज को शेयर करता है. बेटे के डेटिंग फेज पर अजय ने बात की.
वो कहते हैं- उसे उसकी लिमिटेशन समझानी पड़ती है. किस उम्र तक क्या सही है. वो इस बात को समझता है. इसमें कोई ऐसा डिबेट नहीं होता.रिलेशनशिप्स को लेकर वो मुझसे डिस्कशन करता है. हम एक-दूसरे के साथ इस पर बात करने को लेकर एकदम फ्री हैं.एक्टर ने बताया कैसे आजकल के बच्चों को एक्सपोजर ज्यादा मिलने लगा है.
अजय ने बताया- बेटे को कभी-कभी थोड़ा बहुत डांटना पड़ता है. लेकिन वो लोग एक दूसरे के साथ फ्रेंडली बॉन्ड ज्यादा शेयर करते हैं.बेटा युग अगर गलती ना हो तो, उनसे बिल्कुल नहीं डरता है.
वर्कफ्रंट पर, अजय देवगन फिल्म सिंघम अगेन की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इसमें कई सितारों ने कैमियो किया है.