ऐश्वर्या राय बॉलीवुड में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थी. इस दौरान उनका एक मॉडल के साथ नाम जुड़ा था. दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्य मॉडल राजीव मूलचंदानी को डेट कर रही थी. खबरों के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप मनीषा कोइराला के कारण हुआ था. बताया जाता है कि मनीषा की खातिर राजीव ने ऐश्वर्या से ब्रेकअप कर लिया था.
सलमान खान के बाद ऐश्वर्या राय की लाइफ में एक और एक्टर की एंट्री हुई थी. यह कोई और नहीं बल्कि विवेक ओबेरॉय थे. ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के रिश्ते के बारे में इंडस्ट्री में खूब चर्चा रही है. दोनों ने फिल्म क्यों हो गया ना में काम किया था और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि विवेक ओबेरॉय की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के कारण ऐश्वर्या संग उनका रिश्ता टूट गया था. दरअसल, इस दौरान विवेक ने सलमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और बताया था कि सलमान ने उन्हें देर रात फोन कर धमकी भरे मैसेज किए।
विवेक ओबेरॉय संग रिश्ता टूटने के बाद ऐश्वर्या की जिंदगी में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई थी. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने ऐसे तो कई फिल्मों में काम किया है. दोनों ने पहली बार फिल्म कुछ ना कहो में साथ काम किया था. जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई. इस दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक फिल्म गुरु में नजर आए. यह जबरदस्त हिट रही. इसी फिल्म के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था और साल 2007 में कपल ने शादी की थी. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. हालांकि इन दिनों कपल की तलाक की अफवाहें चल रही हैं, लेकिन किसी ने भी इनको लेकर रिएक्ट नहीं किया है.