अभिषेक बच्चन से तलाक के बीच ऐश्वर्या राय का इंटरव्यू हुआ वायरल… कहा- मेरे पापा नहीं थे तब..

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं लेकिन कुछ वक्त से फैंस उनके बीच खटपट का अंदेशा जता रहे हैं अमिताभ बच्चन के बर्थडे वीडियो में ऐश्वर्या राय का ना दिखना पति के बिना इवेंट वगैरह में पहुंचना निमृत कौर संग अभिषेक के अफेयर की चर्चाएं ऐसी छोटी-छोटी घटनाएं लोगों को बातें बनाने का मौका दे रही हैं इस बीच ऐश्वर्या राय का एक इंटरव्यू सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें वे बता रही हैं कि अभिषेक बच्चन से उन की शादी कैसे हुई थी।

ऐश्वर्या अभिषेक 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे जिसने मीडिया का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था हालांकि कपल के रोका सेरेमनी के पीछे की कहानी बहुत कम लोगों को पता है एक थ्रोबैक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया कि कैसे अभिषेक बच्चन के प्रपोज करने के बाद उनका रोका हुआ था ऐश्वर्या ने बताया कि रोका सेरेमनी अचानक और उनके पिता के बिना हुई थी वे शहर से बाहर थे इसीलिए सेरेमनी के लिए बच्चन परिवार के घर आया था उन्होंने कहा मुझे यह भी नहीं पता था कि रोका नाम की कोई चीज भी होती है हम साउथ इंडियन हैं।

इसीलिए मुझे नहीं पता कि रोका क्या होता है और अचानक उनके घर से हमारे घर फोन आया हम आ रहे हैं ऐश्वर्या राय ने आगे कहा अभिषेक ने कहा हम सब आ रहे हैं और मैं पिताजी को रोक नहीं सकता हम रास्ते पर हैं हम आपके घर आ रहे हैं मुझे लगा कि हे भगवान यह क्या हो रहा है ऐश्वर्या रोका से इसीलिए भी हैरान थी क्योंकि ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय उस वक्त शहर में मौजूद नहीं थे एक्ट्रेस ने कहा मेरे पिता नहीं थे।

तब यह रोका उन्हें कॉल करके किया गया इससे पता चलता है कि सब कितना अचानक हुआ ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी हैरान थी कि चीजें अचानक कैसे बदल गई।अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को अब 17 साल हो गए हैं कपल की एक छोटी बेटी आराध्या बच्चन है

Leave a Comment