ऐश्वर्या और श्वेता बच्चन के बीच है अनबन ,घर की जिम्मेदारी क्यों नही लेने दी?

एक लड़की जब बहू बनती है, तो हमेशा उसके रिश्ते पर सवालिया नजरें होती है. जैसे सास-ससुर के साथ उसका रिश्ता कैसे है? परिवार में उसका औधा कितना है? क्या वो अपने नए परिवार को स्वीकार कर पाई? तमाम ऐसे सवाल ऐश्वर्या को लेकर भी हुए. लेकिन इन सभी सवालों के बीच जया अपनी बहू को सारी जिम्मेदारियां सौंप देना चाहती थीं.

बच्चन परिवार इंडस्ट्री के बड़े परिवारों में से एक है. अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. स्टारडम से डाउनफॉल और फिर से खुद का साबित कर अमिताभ ने बता दिया था कि आखिर क्यों उन्हें महानायक कहा जाता है. एक दौर था कि अमिताभ पाई-पाई को मोहताज हो गए थे. लेकिन उन्होंने परिस्थितियों से हार नहीं मानी और मजबूत इरादों को साथ आज 1600 करोड़ की संपत्ति को बना लिया. पिछले कुछ समय से चर्चाएं थीं कि ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन हाल ही में अभिषेक संग ऐश की तस्वीरों ने ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ अफवाहें ही थीं. जया और ऐश के बीच के रिश्तों के लेकर आपने कई खबरें पढ़ी होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन अपनी सभी जिम्मेदारी बहू ऐश को सौंप देना चाहती थीं, लेकिन बेटी ने बीच में आकर रोड़ा डाल दिया.

आम लोगों के बीच ही नहीं खास लोगों के बीच में भी सास-बहू और ननद संग भाभी के रिश्तों की खटपटाहट देखने को मिलती है. पिछले दिनों बच्चन परिवार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. अफवाहें तो ये भी आईं कि बेटी श्वेता बच्चन इस झगड़े की वजह है. हालांकि, इन कथित खबरों पर बच्चन परिवार ने हमेशा चुप्पी साधे रखी. बच्चन परिवार में अब सब ठीक है. तो क्या परिवार में रार बेटी श्वेता बच्चन की वजह से थी? क्यों श्वेता ने जया से बहू को जिम्मेदारियां सौपने की बात को लेकर कहा था- ‘ऐसा मत करना’. क्या आपके मन भी ऐसे सवाल हैं. अगर हां, तो चलिए बताते हैं कि आखिर कब जया ने ये ख्वाहिश जाहिर की था और श्वेता ने मां की ये बात सुनकर मुंह क्यों बनाया था. फोटो साभार-रेडिट37बच्चन परिवार में अब सब ठीक है. तो क्या परिवार में रार बेटी श्वेता बच्चन की वजह से थी? क्यों श्वेता ने जया से बहू को जिम्मेदारियां सौपने की बात को लेकर कहा था- ‘ऐसा मत करना’. क्या आपके मन भी ऐसे सवाल हैं. अगर हां, तो चलिए बताते हैं कि आखिर कब जया ने ये ख्वाहिश जाहिर की था और श्वेता ने मां की ये बात सुनकर मुंह क्यों बनाया था. फोटो साभार-रेडिट ये बात तब का है, जब अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय से शादी होने वाली थी. तब जया ने घर की जिम्मेदारी बहू ऐश्वर्या के साथ बांटने की बात की थी, लेकिन बेटी श्वेता ने उन्हें ऐसा न करने के लिए आगाह किया था. फाइल फोटो.47ये बात तब का है, जब अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय से शादी होने वाली थी. तब जया ने घर की जिम्मेदारी बहू ऐश्वर्या के साथ बांटने की बात की थी, लेकिन बेटी श्वेता ने उन्हें ऐसा न करने के लिए आगाह किया था. फाइल फोटो. यह वाक्या तब का है, जब जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ ‘कॉफी विद करण’ में गई थीं. करण जौहर ने जया से सास बनने की फीलिंग को लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा- ‘अब आप अपनी बहू के साथ कुछ मसले साझा करेंगी. ऐश्वर्या आएंगी और वो आपके कंधों से कुछ जिम्मेदारियों का बोझ अपने ऊपर ले लेंगी.’ इस पर जया ने हामी भरी और कहा था कि ऐसी उम्मीद है. मैं चाहती हूं कि वो कुछ जिम्मेदारी नहीं बल्कि सारी जिम्मेदारी संभाल लें.’ फाइल फोटो.57यह वाक्या तब का है, जब जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ ‘कॉफी विद करण’ में गई थीं. करण जौहर ने जया से सास बनने की फीलिंग को लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा- ‘अब आप अपनी बहू के साथ कुछ मसले साझा करेंगी. ऐश्वर्या आएंगी और वो आपके कंधों से कुछ जिम्मेदारियों का बोझ अपने ऊपर ले लेंगी.’ इस पर जया ने हामी भरी और कहा था कि ऐसी उम्मीद है. मैं चाहती हूं कि वो कुछ जिम्मेदारी नहीं बल्कि सारी जिम्मेदारी संभाल लें.’ फाइल फोटो. जया बच्चन की ये बात शायद श्वेता को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने चेहरे के हाव-भाव ने बता गिया था कि वो मां के इस फैसले से खुश नहीं है. उन्होंने जया की बात सुन मां से कहा- ‘मॉम ऐसा बिलकुल मत करना. यह बहुत ही डरावना है. उन्हें धीरे-धीरे जिम्मेदारी देना. यह इतना भी मुश्किल नहीं है.’

आम लोगों के बीच ही नहीं खास लोगों के बीच में भी सास-बहू और ननद संग भाभी के रिश्तों की खटपटाहट देखने को मिलती है. पिछले दिनों बच्चन परिवार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. अफवाहें तो ये भी आईं कि बेटी श्वेता बच्चन इस झगड़े की वजह है. हालांकि, इन कथित खबरों पर बच्चन परिवार ने हमेशा चुप्पी साधे रखी.

बच्चन परिवार में अब सब ठीक है. तो क्या परिवार में रार बेटी श्वेता बच्चन की वजह से थी? क्यों श्वेता ने जया से बहू को जिम्मेदारियां सौपने की बात को लेकर कहा था- ‘ऐसा मत करना’. क्या आपके मन भी ऐसे सवाल हैं. अगर हां, तो चलिए बताते हैं कि आखिर कब जया ने ये ख्वाहिश जाहिर की था और श्वेता ने मां की ये बात सुनकर मुंह क्यों बनाया था.

ये बात तब का है, जब अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय से शादी होने वाली थी. तब जया ने घर की जिम्मेदारी बहू ऐश्वर्या के साथ बांटने की बात की थी, लेकिन बेटी श्वेता ने उन्हें ऐसा न करने के लिए आगाह किया था.

यह वाक्या तब का है, जब जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ ‘कॉफी विद करण’ में गई थीं. करण जौहर ने जया से सास बनने की फीलिंग को लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा- ‘अब आप अपनी बहू के साथ कुछ मसले साझा करेंगी. ऐश्वर्या आएंगी और वो आपके कंधों से कुछ जिम्मेदारियों का बोझ अपने ऊपर ले लेंगी.’ इस पर जया ने हामी भरी और कहा था कि ऐसी उम्मीद है. मैं चाहती हूं कि वो कुछ जिम्मेदारी नहीं बल्कि सारी जिम्मेदारी संभाल लें.’

Leave a Comment