ऐश्वर्या राय का चौंकाने वाला बयान आया सामने बोली आराध्या से ज्यादा जरुरी कोई नहीं…

ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन को लेकर काफी अटेंट रहती हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या का जन्म नवंबर 2011 को हुआ था वहीं आराध्या अपनी मां के काफी करीब है वो बच्चन परिवार के दूसरे सदस्यों से कहीं ज्यादा अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ समय बिताती नजर आती हैं।

आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ शूटिंग कार्यक्रमों और वेकेशन पर जाती दिखाई देती हैं ऐश्वर्या राय ने एक बार कहा था कि आराध्या के जन्म के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं ऐश्वर्या राय ने टाइम्स नाव से बात करते हुए कहा कि यह ऐसी चीज है जिसके साथ मैं बड़ी हुई हूं जब मैं 18 साल की थी तब से मैं कई जिम्मेदारियों को निभा रही हूं ऐश्वर्या राय ने आगे कहा है मेरा दिन सुबह 5:30 बजे शुरू होता है जब से मुझे याद है।

तब से यह ऐसा ही रहा है हालांकि आराध्या के बाद मेरी प्राथमिकताएं पूरी तरह से बदल गई हैं वह पहले आती हैं बाकी सब बाद में आते हैं चाहे वह अभिषेक बच् हो या फिर अमिताभ बच्चन सब जरूरी है लेकिन आराध्या से ज्यादा नहीं एक्ट्रेस ने कहा आराध्या घर पर हमेशा गाती और नाचती रहती है कभी मेरे गानों पर कभी अपने पिता और दादा के गानों पर यह एक सामान्य घर है हम आराध्या के आसपास के माहौल को सामान्य रखने की कोशिश कर रहे हैं ऐश्वर्या राय ने कहा सुपरस्टार परिवार के बिजी स्केड्यूल के कारण आराध्या के पास एक नैनी है मुझे बताया गया है कि मेरे पास दो नैनी होनी चाहिए क्योंकि मेरे पास जो एक है वह लंबी छुट्टियों पर जाती है।

लेकिन यह वास्तव में मायने नहीं रखता मुझे आराध्या के लिए सब कुछ खुद करना पसंद है हालांकि मेरे स्केड्यूल के कारण ऐसा करना हमेशा संभव नहीं होता।

Leave a Comment