जैसा कि आप सब जानते हैं पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की डाइवोर्स को लेकर काफी चर्चा है दोनों के डाइवोर्स के डिफरेंट रीजंस भी सामने आ रहे हैं और अब एक और रीजन के बारे में पता लगा है ऐश्वर्या राय जो अपनी डाइवोर्स को लेकर काफी डोमिनेंट है और वह इस बार चाहती हैं कि यह रिश्ता खत्म ही हो जाए इससे पहले भी ऐश्वर्या और अभिषेक की डाइवोर्स को लेकर काफी दफा रूमर सामने आए हैं लेकिन हर बार दोनों किसी ना किसी बात पर पैच अप कर लेते हैं।
लेकिन इस बार ऐश्वर्या इवन बच्चन हाउस छोड़कर भी जा चुकी हैं ऐश्वर्या और आराध्या दिवाली वाले दिन से ही बच्चन परिवार को छोड़कर जा चुकी हैं और वह इस समय दोनों अलग रहती हैं और इस सेपरेशन के बाद ऐश्वर्या राय डाइवोर्स पेपर्स भी फाइल कर चुकी हैं और अब बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय अपनी इस डाइवोर्स के पीछे अपनी नानंद श्वेता बच्चन को ब्लेम करती हैं जी हां ऐश्वर्या का मानना है कि अगर उनका घर टूटने लगा है और अगर उनका रिश्ता उनके हस्बैंड के साथ खराब हुआ है तो इस सबके पीछे श्वेता बच्चन का हाथ है।
उनका कहना है कि श्वेता बच्चन और उनकी सास जया बच्चन दोनों इस घर को तुड़वाने में पूरा काम कर चुकी हैं ऐश्वर्या राय का यह भी मानना है कि अगर श्वेता बच्चन उनकी लाइफ में ज्यादा इंटरफेरेंस ना रखती तो शायद आज वो अपने हस्बैंड अभिषेक बच्चन के साथ बहुत ज्यादा खुश रह रही होती लेकिन श्वेता बच्चन की इंटरफेरेंस ने उनका घर तोड़ दिया और अब वह इस रिश्ते को दोबारा बिल्कुल भी नहीं अपनाना चाहती और वह इस रिश्ते से बहुत जल्दी छुटकारा चाहती हैं ऐश्वर्या आराध्या के साथ बहुत क्लोज है और आराध्या भी अपनी मदर ऐश्वर्या के काफी क्लोज रहती हैं।
इससे पहले भी ऐश्वर्या राय और आराध्या को अभिषेक बच्चन के साथ देखा तो गया था और जब जब इनको देखा गया ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही अभिषेक के साथ काफी अनकंफर्ट बल लगती थी और अब एट लास्ट यह रिश्ता खत्म होने को है।