[संगीत] ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी डिवोर्स की खबर को लेकर खूब चर्चा में हैं ऐश्वर्या तो बेटी आराध्या को लेकर दिवाली से पहले ही घर छोड़कर चली गई और हमेशा ऐश्वर्या के साथ दिखने वाले अभिषेक अब उनके आसपास तो क्या किसी फोटो में भी साथ नजर नहीं आते।
फैंस भी इस खबर से बेहद हैरान हैं कि आखिर इतने प्यारे कपल को भला किसकी नजर लग गई सभी इस डिवोर्स के पीछे का कारण जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इन सब झगड़े में श्वेता और जया बच्चन का नाम आ रहा है जया और श्वेता बच्चन के साथ ऐश्वर्या की अनबन की खबरें अक्सर आती रहती है वहीं अब खबरें हैं कि अमिताभ ने श्वेता को एक बेहद कीमती गिफ्ट दिया है।
अमिताव ने बहू को साइड कर अपनी बेटी श्वेता को अपना करोड़ों का बंगला गिफ्ट कर दिया है उन्होंने अपना जूहू वाला बंगला प्रतीक्षा श्वेता के नाम कर दिया है इस बंगले की कीमत फिलहाल 50 करोड़ करोड़ रुप से भी ज्यादा है अमिताभ के इस कदम से फैंस भी शॉक्ड रह गए अपना बंगला बेटी को देना कई लोगों को पसंद नहीं आया।
अमिताभ ने दिवाली से पहले 8 नवंबर को श्वेता को गिफ्ट किया है जिसके बाद ही ऐश्वर्या आराध्या को लेकर घर छोड़कर चली गई थी काफी टाइम से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सिर्फ झगड़े की खबर आ रही थी लेकिन अब नौबत तलाक तक जा पहुंची है।