मामी ऐश्वर्या ने भांजे अगस्त पर लुटाया प्यार अमिताभ जया श्वेता और नब्या से बनाई दूरी आर जीज के प्रीमियर पर सालों बाद एक साथ दिखा पूरा बच्चन परिवार पर नहीं की एक दूसरे से बात बीती रात फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर बच्चन परिवार ने एक साथ आकर उन तमाम अफवाहों पर ताला लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि फैमिली के बीच मनमुटाव है खबरें थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक सेपरेट होने जा रहे हैं।
लेकिन कल जिस तरह से ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ पूरे परिवार के साथ आए उन्होंने परिवार के अलग होने की खबरों पर ब्रेक लगा दिया हालांकि एक बात लोगों ने जरूर नोटिस की कि ऐश्वर्या ने ससुर अमिताभ सास जया ननद श्वेता और नव्या से बात नहीं की वह भांजे अगस्त के साथ रही अगस्त का हाथ पकड़कर उन्होंने पोस्ट भी दिए उस पर खूब प्यार लुटाया मस्ती मजाक भी किया।
लेकिन बाकी सभी से डिस्टेंस बना बनाकर चलती रही जिसके बाद लोगों को फिर लगने लगा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्तों में तो दरार नहीं है हालांकि ससुराल के बाकी मेंबर से उनका दिल नहीं मिल रहा।
दरअसल यह खबरें लगातार आ रही हैं कि जब से अमिताभ ने अपना बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता को दिया है तब से अश्वर्या नाराज हैं क्योंकि इसी बंगले में उनकी और अभिषेक बच्चन की शादी हुई थी और इसी गुस्से के चलते उन्होंने अमिताब जया के साथ दिवाली नहीं की और ना ही जन्मदिन मनाया अंदर क्या कुछ चल रहा है यह कोई नहीं जानता लेकिन बच्चन फैमिली का यह वीडियो देखकर लोग सवाल जरूर उठा रहे हैं।