वरुण धवन पर अर्जुन कपूर ने लगाया आरोप कहा – इसने बेवकूफ बनाया इसलिए…

वरुण धवन और अर्जुन कपूर लंबे समय से एक दूसरे के दोस्त हैं दोनों ने एक साथ ही एक्टिंग सीखी है हाल ही में अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वरुण धवन ने उन्हें बेवकूफ बनाया था जिसकी वजह से अब उन्हें ज्यादा काम नहीं मिल पा रहा है अर्जुन ने यह भी कहा कि वरुण की ही वजह से करण जोहर उन्हें बहुत कम काम दे रहे हैं गला इंडिया को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने अपने और वरुण के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस खोलने की बात की है अर्जुन ने यह भी कहा कि वरुण ने मुझे बेवकूफ बनाया था उसने कहा कि मेरा उस 5 मिनट की शॉर्ट फिल्म में बहुत अच्छा रोल है उस वक्त हम दोनों ही बैरी जॉन की एक्टिंग क्लास लेते थे वरुण ने डिसाइड किया था कि वह एक फिल्म डायरेक्ट करेगा मुझे भी लगा कि वह कितना ही बुरा काम कर लेगा अर्जुन ने आगे बताया उसने फिल्म लिखी और मुझे कहा कि मैं उस फिल्म का हीरो हूं हमने फिर शूटिंग शुरू कर दी वरुण उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहा था मगर जब पिक्चर एडिट टेबल पर गई तब मुझे पता चला कि फिल्म का असली हीरो तो वरुण था मैं तो उस फिल्म का विलन था मुझे इसके बारे में उसने कुछ भी नहीं बताया था यह तो मुझे फिल्म पूरी होने के बाद पता चला उसके डायलॉग उस फिल्म में बिल्कुल सही थे वो दिखता बहुत सीधा है मगर है नहीं मैं उस फिल्म का नाम नहीं बताऊंगा क्योंकि वो कोई ऐसी फिल्म नहीं है जिस पर बहुत गर्व करूं अर्जुन ने यह भी बताया कि वरुण धवन ने यह शॉर्ट फिल्म करण जोहर को भी दिखाई थी अर्जुन ने कहा कि वरुण ने करण को भी वह फिल्म दिखाई मुझे लगता है कि इसी वजह से धर्म प्रोडक्शन मुझे बहुत कम काम देता है वैसे यहां अर्जुन जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम द वाइट माउंटेन है यह फिल्म youtube1 स्टूडियो ने ही प्रोड्यूस किया था साल 2010 में इसे बनाया गया था फिर इसी से ठीक 2 साल बाद यानी 2012 में वरुण ने करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया इसी फिल्म से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपना डेब्यू किया था साल 2012 में ही अर्जुन कपूर की पहली फिल्म आई थी नाम था इश्कजादे हाल फिलहाल में अर्जुन कपूर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे जिसमें वो विलन बने हैं पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपके लिए ये खबर लिखी थी हमारी साथी मेघना ने मेरा नाम आसिफ असरार है कैमरे के पीछे हमारे साथी विजय देखते रहिए ललन टॉप सिनेमा शुक्रिया [संगीत]

Leave a Comment