बेटे आदित्य से अलग इस घर में रहते हैं उदित नारायण, किस मामले वाले सिंगर का है आलीशान आशियाना !

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने अपनी गायकी से 1980 से लेकर अब तक उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है उन्होंने फैंस का इन सालों में खूब प्यार लूटा है अपनी सिंगिंग के अलावा भी अक्सर ही उदित नारायण अपने लविश लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं उन्हें देख कौन कहेगा कि वह 69 की उम्र के हैं उनके लाइफस्टाइल और लिविंग सेंस की बात करने से पहले आपको बता दें कि मशहूर सिंगर उदित नारायण की नेटवर्थ कुल 150 करोड़ है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हर महीने की इनकम तकरीबन ₹ करोड़ है.

इसके अलावा मुंबई की अंधेरी में उनका आलीशान घर है जिसमें वह अपनी दूसरी पत्नी दीपा नारायण के साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं उनके इकलौते बेटे आदित्य नारायण अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल उनके घर से कुछ ही दूरी पर रहते हैं और आदित्य अक्सर ही घर की फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं उदित नारायण के घर का वर्चुअल टूर कराते हैं आदित्य नारायण का घर का एक-एक कोना बेहद ही थॉटफुल तरीके से डिजाइन किया गया है.

बात करें उदित नारायण के घर के लिविंग रूम की तो बिल्कुल ही क्लासी लुक देता है और स्पेशियस भी काफी लिविंग रूम में ग्रे कलर का सोफा और साथ में मैचिंग सेंटर टेबल रखी हुई है सिंगर के घर में ज्यादातर वुडन फर्नीचर ही देखने को मिलेगा लिविंग रूम में वर्कआउट मशीन भी देखने को मिलेगी क्योंकि जैसा कि सभी को पता है आदित्य अपनी लुक्स को लेकर डेडिकेटेड रहते हैं साथ ही सामने ब्लैक वुडन फर्नीचर से टीबी कैबिनेट भी डिजाइन किया गया है जिसके ऊपर ज्यादा कुछ सामान ना रखा होने से सिंपल लुक मिल रहा है.

कम शब्दों में कहें तो लिविंग रूम का हर एक स्पेस सोच समझकर डिजाइन किया गया है सिंगर की घर की दीवारें लाइट क्रीम कलर से पेंट की गई है और साथ ही एक बॉल पर टेक्सचर पेंट हो रखा है वाइट पेंट होने की वजह से पूरा घर दिन में रोशनी से भरा रहता है.

पूरे घर को कलर थीम के मुताबिक सजाया गया है घर के पर्दों से लेकर घर की टाइल्स तक सब कुछ लाइट कलर का ही है और वुडन फ्लोरिंग घर को एस्थेटिक लुक भी देता नजर आ रहा है उदित नारायण की सोशल मीडिया से मिली इस फोटो को देखकर यह लगता है कि उन्हें गार्डनिंग और ग्रीनिंग का भी काफी शौक है.

जी हां यह फोटो उनके घर के छत की है जहां गार्डनिंग हो रखी है और साथ में वेदर और मुंबई शहर का नजारा एंजॉय करने के लिए टेबल और चेयर भी रखी हुई हैं ऐसा कहा जाता है कि यहां पर मिस्टर और मिसेस नारायण अपना क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करते हैं वेल जैसा कहते हैं कि आपका घर ही आपकी पहचान और आपका स्वभाव बताता है.

Leave a Comment