आज हम एक ऐसे युवक के बारे में बात करेंगे जिसने महज 19 साल की उम्र में एक सफल बिजनेस स्थापित कर लिया है। अमित प्रजापति मध्य प्रदेश के अशोकनगर के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी मां सरोज प्रजापति के साथ मिलकर ‘मॉम्स पिकल्स’ नाम से एक अनोखी अचार कंपनी शुरू की है।
अमित की यह प्रेरणादायक कहानी एक ऐसे युवक के बारे में है जिसने अपने गांव और महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने का फैसला किया। अमित की मां सरोज प्रजापति पहले से ही घर पर अचार बना रही थीं। अमित को अपनी मां का ये हुनर पसंद आया और उन्होंने इसे बिजनेस में बदलने की सोची।
अमित और उनकी मां ने इस बिजनेस को बहुत छोटे स्तर पर शुरू किया था. उन्होंने अपने घर में ही अचार बनाना शुरू किया और स्थानीय बाजार में बेचना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उनके अचार की मांग बढ़ती गई और उन्होंने नई प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का फैसला किया।
अमित न सिर्फ अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते थे बल्कि वह गांव की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त भी बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने गांव की महिलाओं को अचार बनाने का प्रशिक्षण देना शुरू किया। इससे महिलाओं को घर से काम करने का मौका मिला और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गईं।
अमित और उनकी मां ने बहुत ही सरल बिजनेस मॉडल अपनाया है। वे स्थानीय किसानों से कच्चा माल खरीदते हैं और उन्हें अचार बनाने के लिए ग्रामीण महिलाओं को देते हैं। तैयार अचार को कांच के जार में पैक किया जाता है और सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और उनकी अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेचा जाता है।
आज मॉम पिकल्स एक सफल ब्रांड बन गया है। अमित और उनकी मां का मासिक टर्नओवर 10 लाख रुपये है. उनका अचार देश के कई हिस्सों में बिकता है, छोटी सी शुरुआत से आज उन्होंने करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है और साथ ही किसानों और गांव की महिलाओं को आर्थिक लाभ भी पहुंचा रहे हैं।