अभिषेक बच्चन ने तलाक की खबरों को किया कंफर्म, वायरल हुआ वीडियो।

रश्मिका मंदाना की जब डीप फेक वीडियो वायरल हुई थी तब बॉलीवुड इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन पहले शख्स है जिन्होंने डीप फेक वीडियो के खिलाफ आवाज उठाई थी और कहा था कि यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए पब्लिक फिगर्स के लिए एक थ्रेट है गवर्नमेंट को इस बारे में कुछ करना चाहिए ऐसे तो कोई भी किसी की भी फोटो यूज करके उसकी आवाज को बदल के कुछ भी बुलवा सकता है।

अमिताभ बच्चन ने अथॉरिटी को तभी चेता दिया था हालांकि डीप फेक वीडियोस पर अभी भी सरकार या अथॉरिटीज काबू नहीं ला पाई है यही कारण है कि डीप फेक वीडियोस के इंसीडेंट्स बढ़ते जा रहे हैं आर्या भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय तक की डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और अब डीप फेक वीडियो की वजह से अमिताभ बच्चन के घर में बड़ी आग लग गई है।

एक्चुअली आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से खबरें चल रही है अभिषेक और ऐश्वर्या के सेपरेशन की हालांकि अभिषेक और ऐश्वर्या ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दिया है और हाल ही में अंबानी इसकी शादी में दोनों शादी के अंदर साथ में बैठे नजर आए थे लेकिन अब एक वीडियो सामने आई है जिसमें अभिषेक बच्चन हैं और इस वीडियो में अभिषेक बच्चन यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस साल जुलाई में मैंने और ऐश्वर्या ने डिवोर्स लेने का फैसला लिया है और ऐश्वर्या से मैं क्यों अलग हुआ हूं।

इसके बारे में आज मैं आपको बताऊंगा दिस जुलाई मी एंड ऐश्वर्या वी बोथ हैव डिसाइडेड टू गेट डिवोर्स बट ओबवियसली द लास्ट कपल ऑफ इयर्स हैव बीन अ बिट वियर्ड अ फॉर माय डॉटर अराध्या अ बट टुडे आई एम हियर टू टॉक अबाउट द रीजन ऑफ गेटिंग डिवोर्स विद श्वर इस तरह का यह वीडियो अभिषेक बच्चन का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है यह कहते हुए कि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ अपने डिवोर्स की खबरों को कंफर्म किया है और वो यह भी बता रहे हैं कि ऐश्वर्या से व क्यों अलग हो रहे हैं ।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया हालांकि ये जो वीडियो है यह डीप फेक वीडियो ही है किसी ने अभिषेक बच्चन की पुरानी वीडियो पर उनके वॉइस को क्लोन करके यह नया मैसेज चढ़ाया है और इसे वायरल कर दिया है लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने वालों को रिपोर्ट कर रहे हैं और निंदा कर रहे हैं उन लोगों की जो इस तरह की खबरें इस तरह की गॉसिप डीप फेक और एआई टेक्नोलॉजी को यूज करके फैला रहे हैं।

इसके खिलाफ एक्शन लेना बहुत जरूरी है अब यह देखने वाली बात है कि क्या अमिताभ बच्चन या उनके परिवार से कोई इस वीडियो के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करवाता है साइबर क्राइम को क्योंकि रश्मिका मंदाना ने तो साइबर क्राइम को कंप्लेंट दर्ज करवाई थी इससे पहले रणवीर सिंह की भी डीप फेक वीडियो वायरल हुई थी तो उन्होंने भी साइबर क्राइम को कंप्लेंट दर्ज करवाई थी।

Leave a Comment