शाहरुख खान इन दिनों किंग नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे भले ही पिक्चर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ना हुई हो मगर इसे लेकर कुछ ना कुछ अपडेट समय पर समय आते ही रहते हैं कभी शाहरुख के कैरेक्टर को लेकर तो कभी शूटिंग को लेकर ताजा अपडेट यह है कि किंग मेकर्स इस वक्त पूरी तरह से अभिषेक बच्चन के लुक पर फोकस कर रहे हैं.
मेकर्स चाहते हैं कि अभिषेक का लुक ऐसा हो जैसा पहले कभी ना देखा गया हो उनका लुक चौकाने वाला होगा किंग को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं जो इससे पहले शाहरुख के साथ पठान बना चुके हैं किंग को बनाने में वो किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते इसलिए फ्लोर पर लाने से पहले वह पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं.
पिंकविला की सूत्रों के मुताबिक इस वक्त सिद्धार्थ अभिषेक के लुक पर काम कर रहे हैं जिसके लिए अभिषेक अलग तरह की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं वेट लॉस कर रहे हैं पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी और लिखा अभिषेक वर्सटाइल एक्टर हैं अलग-अलग शेद के किरदार उन्होंने बखूबी निभाए हैं किंग में वह विलन बने हैं इस रोल के लिए वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं वजन घटा रहे हैं उनका यह अफता दर्शकों को चौका देगा.
डायरेक्टर सिद्धार्थ शाहरुख और अभिषेक के इस फेस ऑफ को अलग लेवल पर ले जाना चाहते हैं इस तरह दिखाना चाहते हैं जैसा पहले कभी ना देखा गया हो इन दोनों का यह फेस ऑफ जनता के लिए बिल्कुल नहीं जैसा होगा किंग की शूटिंग मुंबई और यूरोप में होगी इसी साल अप्रैल या मई में ये फ्लोर पर आ जाएगी इसमें एक इंटेंस एक्शन सीन होने वाला है जिस पर मेकर्स खुलकर पैसा खर्च करने जा रहे हैं इसी सीन को किंग का सबसे बड़ा हाईलाइट भी बताया जा रहा है रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए स्पेशल फाइट कोरियोग्राफी की जाएगी टॉप लेवल वीएफएक्स का भी उपयोग होगा फिल्म में एक से ज्यादा विलेंस होंगे रेगुलर हीरो वर्सेस विलन सेटअप से इतर मेकर्स कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं.
इसलिए वोह इस मल्टी विलन सेटअप पर काम करने जा रहे हैं यह विलेंस शाहरुख के किरदार को समय-समय पर चैलेंज देते रहेंगे हालांकि अभिषेक का किरदार इन सबसे अलग और जबरदस्त होगा सुहाना खान की बड़े पर्दे पर यह पहली फिल्म होगी उनके अलावा किंग में एक तगड़ा कैमियो भी होगा रिपोर्ट्स है कि इस कैमियो के लिए दीपिका पादुकोन और करीना कपूर को अप्रोच किया गया है.
यह फिल्म 2026 के अंत तक रिलीज हो सकती है पहले इस पिक्चर को सुजॉय घोष बनाने वाले थे मगर उनके साथ कुछ बात नहीं बनी अब देखना होगा शाहरुख सिद्धार्थ की जोड़ी पठान जैसा मैजिक फिर से क्रिएट कर पाएगी या नहीं.