टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है अदिति को लेकर लगातार उनके पति अभिनित कौशिक ना चौका देने वाले खुलासे कर रहे हैं पहले अभिनित ने दावा किया कि अदिति ने उनसे शादी की शादी चोरी चुपके की और फिर अब वह 4 महीने बाद शादी के उनसे तलाक मांग रही है यहां तक कि पैसों की भी डिमांड कर रही है.
यह तमाम जो एलिगेशंस है यह अतिथि शर्मा के अभिनित ने उन पर लगाए हैं इस बीच अब अभिनित ने यह भी कहा था कि जो अदिति है उनका एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा है समर्थ्य के साथ ऐसे में अब अदिति ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बता दिया है आखिरकार सच क्या है जी हां अदिति शर्मा पर पति ने लगाया था को एक्टर सामर्थ्य संघ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप एक्ट्रेस ने तोड़ी है चुप्पी और खोल कर रख दिया है पूरा का पूरा सच जैसा कि हम सब जानते हैं अदिति शर्मा टीवी की फेमस एक्ट्रेस है और कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
इसके अलावा वो इन दिनों काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है दरअसल उनके पति अभिनित कौशिक ने उनके बारे में चौकाने वाले खुलासे किए अभिनित ने अदिति पर अपने को एक्टर समर्थ्य गुप्ता के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चलाने का आरोप लगाया अभिनित ने उन पर धोखा देने का भी आरोप लगाया वही अदिति ने इस पूरे मामले पर अब जवाब दे दिया है अदिति ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर वो किसी मेल को देखती भी है उससे बात करती हैं या फिर उसके साथ घुलती मिलती हैं तो भी अभिनित उसे अलग-अलग तरह के नाम दे देता है इतना ही नहीं इंटरव्यू में अदिति ने आगे कहा कि उन्होंने सीक्रेट मैरिज नहीं की थी उन्होंने प्राइवेट शादी की थी जिसमें उनके परिवार वाले उनके दोस्त शामिल थे.
यहां तक कि अदिति ने बताया कि कैसे अभिनंद को हमेशा लड़कों से चाट करने में भी उसके दिक्कत हो जाती है इतना ही नहीं इंटरव्यू में अदिति ने आगे कहा अगर मैं किसी लड़के से चैट करती हूं तो भी उसे इससे परेशानी होती है अगर मैं दिल वाला इमोजी भी लगाऊं यह भी उसके लिए बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है जब हम अपनी समस्याओं के बारे में बात करने काउंसलर के पास गए तो उसने भी यह कहकर टाल दिया कि उसकी इनसिक्योरिटी की भावना है जो उसके दिमाग में चल रही है यानी कि अब कहीं ना कहीं जो अदिति है उन्होंने साफ कह दिया है कि जो अभिनित है उनके जो दावे हैं उनके जो आरोप है वह पूरी तरीके से बेसलेस है.
बता दें आप को अदिति ने यह भी कहा कि साल 2025 में एक महिला होने के नाते उन्हें हमेशा अपने को एक्टर्स और पुरुषों से मिलने जुलने और बात करने का अधिकार है जो गलत नहीं है वह सीमाओं को पार करने या फ्लर्ट करने की कोशिश नहीं कर रही थी अभिनित के दावों पर रिएक्शन अब देते हुए अदिति ने खुलासा किया कि एक आदमी कभी भी अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर सवाल नहीं उठाएगा या उस पर उंगली नहीं उठाएगा उन पर ऐसी बातों का आरोप लगाया गया और उन्हें खुद को महत्वहीन महसूस सूस करवाया गया.
यह तमाम जो चीजें हैं यह अब अदिति ने खोल कर रख दी है साथ ही साथ अदिति ने यह भी कहा कि उन्होंने 12 नवंबर 20224 को अभिनित के साथ प्राइवेट शादी की थी और यह शादी परिवार वालों की मौजूदगी में हुई थी और उन्होंने अपनी शादी की बात को इसलिए छुपाया था क्योंकि वह चाहती थी कि वह अपने करियर में अच्छे से फोकस करें उस वक्त वह काफी बड़ा प्रोजेक्ट शूट कर रही थी.