इतने साल बाद कटरीना कैफ ने रणबीर ब्रेकअप पे किया खुलासा कहा – मै उसके परिवार में कभी.…

कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 में विक्की कौशल से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में गुपचुप तरीके से शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बूम’ से की थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. इसके बाद एक्ट्रेस ने 2005 में सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में काम किया. जिसके बाद से एक्ट्रेस की लव लाइफ के चर्चे होने लगे. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस का एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिप के डर के बारे में बताया है.

एक्ट्रेस ने सलमान खान के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के सांवरिया रणबीर कपूर को डेट किया. साल 2021 में कटरीना कैफ ने विकी कौशल से शादी कर ली. इस बीच ही अब कटरीना कैफ का एक पुराना बयान सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने रिश्ते में अपने सबसे बड़े डर के बारे में बात की थी.

एक्ट्रेस ने साल 2015 में एक इंटरव्यू में रिलेशनशिप को लेकर अपने सबसे बड़े डर के बारे में बताया था. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए रिश्ते को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा था कि वह उनकी सबसे बड़ी चिंता ये है कि वह मंडप में खड़ी हों और उन्हें एहसास हो कि शायद वह मुझे पूरी तरह से प्यार नहीं करता है.

एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस बात को लेकर भी डरती थीं कि शायद वह कुछ कमिटमेंट पूरा नहीं कर पाए. उन्हें सबसे ज्यादा डर रिलेशनशिप में दिल टूटने का था. उसी इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने ये भी बताया था कि वह रणबीर कपूर के परिवार के कभी उतना करीब नहीं रहीं जितना वह चाहती थीं. एक्ट्रेस की चाहत थी कि वह उनके परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सके.

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने एक-दूसरे को साल 2009 में ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ की शूटिंग के दौरान डेट करना शुरू किया था. दोनों का रिश्ता लगभग 7 साल चला. 2016 में दोनों ने अपनी राह अलग कर ली. अब कटरीना और रणबीर कपूर दोनों ही अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं. कटरीना कैफ ने जहां विक्की कौशल को अपना हमसफर बनाया, वहीं रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 में अलिया भट्ट से शादी की.

Leave a Comment