अनीता हसनंदानी ने 16 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।उन्होंने टीवी शो ‘हम पांच’ से अपनी शुरुआत की, लेकिन इस शो से फैंस को इंप्रेस करने में फेल साबित हुई थी।इसके बाद अनीता ने बॉलीवुड की ओर रुख किया और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ताल में एक छोटी-सा रोल किया।
ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिर एक्ट्रेस ‘नुव्वु नेनु’ और ‘वरुशामेलम वसंतम’ और कई हिट फिल्मों के साथ साउथ इंडस्ट्री में स्टार बन गईं।हालांकि उनकी कुछ हिंदी फिल्में जैसे ‘ये दिल’, ‘कुछ तो है’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘कोई आप सा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।जिसके बाद अनीता तनाव में चली गई थीं।
अनीता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म ‘कोई आप सा’ के फ्लॉप होने पर वह डिप्रेशन में चली गई थीं।एकता कपूर ने ही उन्हें इससे बाहर आने में मदद की थी।अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ और कई हिट शो में काम किया।