साउथ के सुपर स्टार नागा चैतन्य की नेटवर्थ जानकर उड़ जायेंगे होश, जाने कहा से करते है इतनी कमाई।

सुपरस्टार नागा चैतन्य पिछले काफी समय से शोभिता धुलिपाला (Shobita Dhulipala) संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. इस कपल ने अगस्त में अचानक अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था. वहीं अब कपल दिसंबर में शादी करने जा रहा है. नागा 23 नवंबर को अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं, एक्टर की नेट वर्थ क्या है और वो कहां से कमाई करते हैं.

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की नेट वर्थ 154 करोड़ है. नागा लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं, एक्टर के पास हैदराबाद में एक मेंशन हैं. एक्टर को कार का भी काफी शौक है और उनके पास 3.45 करोड़ की Range Rover Autobiography और 1.75 करोड़ की फरारी एफ 430 है. एक्टर को बाइक भी काफी पसंद हैं और उनके पास 19 लाख की BMW R9T और 13 लाख की the Triumph Thruxton R है. नागा एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं. इसके अलावा उन्होंने क्लाउड किचन में भी इंवेस्ट किया हुआ है.

बता दें, नागा चैतन्य ने साल 2017 में एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती थी.लेकिन इनका रिश्ता चार साल बाद खत्म हो गया और कपल ने साल 2021 में अलग होने का फैसला लिया. तलाक के बाद जहां समांथा ने काम, एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था तो वहीं नागा का नाम शोभिता धुलिपाला के साथ जोड़ा जाने लगा. अब ये कपल 4 दिसंबर को सात फेरे लेने वाला है. दोनों की शादी की रस्में हैदराबाद में नागार्जुन के ‘अन्नपूर्णा स्टूडियो’ में निभाई जाएंगी.

Leave a Comment