हिना को बीमारी के इलाज के दौरान हो रहे है साइड इफेक्ट्स, जानिए कौनसे साइड इफेक्ट्स हो रहे है।

कुछ बिमारिया ऐसी होती है जिस में इलाज के दौरान साइड इफेक्ट्स होती है। हीना खान की बीमारी में भी कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स नजर आने लगे है। हमने आपको बताया ही कि इस बीमारी में इलाज के दौरान स्किन कलर में चेंज होना, स्किन पर इफेक्ट पड़ना नाखून का कलर चेंज होना, बाल झड़ना बुखार होना, उल्टी आना, शरीर में जान ना होना और ना जाने क्या-क्या होता है ।

लेकिन आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि हिना खान को जो साइड इफेक्ट हो रहा है स्किन रैश उससे क्या होता है बता दें कि स्किन रैश हो जाने के कारण स्किन खराब होने लगती है कई लोगों की स्किन सूख जाती है और स्किन का कलर बदलने लगता है। इस तरीके के रशेस होना बेहद कॉमन है ऐसे रशेस अक्सर चेहरे पर गर्दन पर या कमर के ऊपरी हिस्से में या फिर चेस्ट पर होते हैं यह रशेस काफी इचिंग और दर्द करते हैं ।

इन रशेस में बेहद जलन भी होती है यह रैश उन रशेस की तरह नहीं होते जो एलर्जी में हो जाते हैं अगर किसी भी कैंसर पेशेंट को इस तरीके के रैश हो जाएं तो उसे फौरन डॉक्टर से बात करनी चाहिए और डॉक्टर से इसे ट्रीट करने के लिए दवा लेनी चाहिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि इस तरीके के रश को साफ रखना गर्म पानी और साबुन से धोना और फिर इसे सुखाना बेहद जरूरी होता है।

डॉक्टर्स के हिसाब से ऐसे रैश हो जाने वाले कैंसर के मरीज को सूरज की धूप में ज्यादा रहना चाहिए सनस्क्रीन लगाकर हैट पहनकर रशेस पर धूप लगवानी चाहिए वहीं ऐसे रशेस पर कौन से साबुन लोशन का इस्तेमाल होगा कौन सी दवाइयां खाई जाएंगी यह भी डॉक्टर्स ही बताते हैं जानकारी दे दें कि अगर क्रीम और लोशन लगाने के बाद भी रैश वर्स्ट होता जाए तो ऐसे में फॉरन डॉक्टर को संपर्क किया जाता है यह रश 48 आवर्स तक ईचिंग करते हैं इन राश में से कभी-कभी ब्लीडिंग होती है और कभी-कभी स्मली फ्लूड निकलता है इस रैश के कारण पेशेंट की स्किन लाल होने लगती है इस रैश की वजह से इचिंग और डिस्कंफर्ट तो रहता ही है।

लेकिन रात को नींद भी नहीं आती कई मरीजों की स्किन पीली पड़ने लगती है पेशाब का रंग ब्राउन हो जाता है जी हां यह कोई नॉर्मल रश नहीं बल्कि इन रश से हिना को बेहद दर्द होता होगा हिना के राशित से खून या स्मली फ्लूड निकलते होंगे हिना को लगातार इचिंग होती होगी इस वक्त हिना अपने काम पर भी फोकस नहीं कर पाएगी इस वक्त हिना को अपना पूरा पूरा ध्यान ट्रीटमेंट पर लगाना होगा।

Leave a Comment