दिवाली पार्टी में अवनीत कौर ने पहनी ऐसी ड्रेस की हर सोशल मीडिया पर हो रही है थू.. थू।

पॉपुलर टीवी और फिल्म स्टार अवनीत कौर हाल ही में एक दिवाली पार्टी में पहुंची जहां सबकी नजरें एक्ट्रेस पर ठहर गई अवनीत कौर ने जिस अंदाज में दिवाली पार्टी में एंट्री की उसे देख फैंस तो इंप्रेस हो गए पर एक्ट्रेस अपने पहनावे के कारण यूजर्स के निशाने पर आ गई अवनीत जो कपड़े पहनकर दिवाली पार्टी में पहुंची थी।

वह यूजर्स को रास नहीं आया और एक्ट्रेस का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया अवनीत कौर को देख यूजर्स ने कहा कि उनका पहनावा लग रहा है अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हुआ है जिस पर यूजर्स ने लगातार कमेंट्स किया है।

अवनीत कौर साड़ी के जैसा आउटफिट पहना था जिसमें लंबा स्लिट कट था यूजर्स का मानना है कि अवनीत को दिवाली जैसे त्यौहार की पार्टी में सभ्य और सली केदार पहन करर आना चाहिए था नहीं तो इस हुलिए में वह ऐसी लग रही है जैसे आइटम डांस करने आई ह एक यूजर ने लिखा ऐसा लग रहा है कि दिवाली पाटी में आइटम सॉन्ग पर डांस करने के लिए आई हैं।

एक यूजर ने लिखा चीप निस कभी हॉटनेस नहीं हो सकती लग रहा है एक और ने कमेंट किया बॉडी को एक्सपोज करना फैशन नहीं है फैलाना है तोही एक यूजर ने बोला कितनी बकवास लग रही है टांगे दिखाने से सुंदर नहीं लगते हैं कोई बताओ इसको।

बता दें कि इससे पहले भी अवनीत कौर एक और दिवाली पार्टी में पहुंची थी जहां एक्ट्रेस ने साड़ी स्टाइल ड्रेस पहनी थी अवनीत की ड्रेस भी इतनी ज्यादा बोल्ड थी कि लोग देखते ही रह गए सामने वीडियो में अवनीत कौर का यह अंदाज आप खुद देख सकते हैं प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अवनीत कौर कुछ महीने पहले फिल्म टीकू वेट शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट में नजर आई थी।

फिल्म फ्लॉप रही इसे कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया था अवनीत ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी वो एक डांस कोरियोग्राफर थी और डांस रियलिटी शोज का हिस्सा रही इसके बाद वह अलाउद्दीन नाम तो सुना होगा और चंद्र नंदिनी जैसे टीवी शोज में भी नजर आए वेल इस वक्त अवनीत अपने बोल्ड आउटफिट्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

Leave a Comment