बॉबी देओल से जुड़ा है सीमा सजदे के बॉयफ्रेंड का सच?

नेटफ्लिक्स लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में जो आखिरी एपिसोड आया उसमें एक शख्स आपको दिखाई दिया और इस शख्स को पीछे से दिखाया जाता है और यह कहा जाता है कि यह सीमा सजदे का बॉयफ्रेंड है सीमा सजदे कौन है सीमा सजदे एक्स वाइफ हैं सोहेल खान की सोहेल खान वही जो सलमान खान के सबसे छोटे भाई हैं।

लेकिन दोस्तों ये कहानी इतनी सिंपल नहीं है जितनी सुनने में लग रही है इस कहानी में कई सारी परतें हैं और वह सारी परतें मैं आज आपके सामने खोलकर रखने जा रहा हूं यह जो शख्स है विक्रम अहूजा इन्हें सीमा सजदे करीब 24 साल से भी ज्यादा समय से जानती हैं और आपको जानकर हैरानी होगी जो शो में बताया भी गया है कि जब 1998 में सीमा सजदे ने सोहेल के साथ भागकर शादी की थी उस वक्त जब यह सोहेल के साथ भाग रही थी उस वक्त यह विक्रम अहुजा की मंगेतर थी यानी विक्र और सीमा की शादी होने वाली थी लेकिन यह शादी हो।

इससे पहले ही सीमा सजदे भाग जाती हैं सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के साथ पहले उनके साथ आर्य समाज रीति से शादी करती हैं और फिर एक निकाह होता है और यह शादी करीब 24 साल चलती है 1998 से लेकर 2022 तक इस दौरान इनको दो बेटे होते हैं योहान और निर्वान यह दोनों बेटे हैं सोहेल और सीमा के लेकिन 2022 में अचानक सीमा सोहेल से तलाक ले लेती हैं और उसके बाद खबरें य आनी शुरू होती हैं कि सीमा जो है वह अपने उसी मंगेतर से जिससे उनकी 24 साल पहले मंगनी हुई थी जिसे धोखा देकर उन्होंने सोहेल से शादी कर ली थी उसी को डेट कर रही हैं लेकिन दोस्तों यह कहानी यहां पर भी खत्म नहीं होती।

असल में यह विक्रम आहूजा जो हैं इनका एक बहुत बड़ा कनेक्शन निकलता है बॉबी देओल से और इनका एक कनेक्शन निकलता है बॉबी देओल के फ्लॉप करियर से भी मैं आपको जो कहानी सुनाने जा रहा हूं हो सकता है अगर आप बहुत ज्यादा गगल कर तो शायद यह कहानी आपको मिल भी जाए लेकिन जिस तरीके से मैं आपको बता रहा हूं वह कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे असल में विक्रम आहुजा बेटे हैं देव आहुजा के देव आहुजा एक जानेमाने बिजनेसमैन रहे हैं एक बहुत बड़ा बैंक हुआ करता था सेंचुरियन बैंक उसके प्रमोटर रहे हैं और सैकड़ों करोड़ की जायदाद के मालिक रहे हैं असल में जो देव अहुजा है इनके दो बच्चे हैं एक विक्रम अहुजा और एक तान अहुजा तान्या अहुजा वो जो अब तान्या देओल बन चुकी हैं बॉबी देओल से शादी करके तो मामला कुछ ऐसा है कि देव आहूजा जब अपने उम्र के आखिरी दौर में थे।

उस वक्त ऐसा कहते हैं कि उन्हें किसी से प्यार हो गया और यह जो प्यार हुआ था कई जगहों पर लिखा गया उनकी सेक्रेटरी थी कई जगह पर लिखा गया व एक एयर हॉस्टेस रह चुकी थी अब अपने पिता के इस अफेयर के बारे में जब विक्रम अहुजा को पता चला तो उन्होंने काफी विरोध किया विक्रम की मां यानी देव की पत्नी ने भी इसका विरोध किया कि आप इस उम्र में यह क्या कर रहे हैं लेकिन इसके ठीक विपरीत जो उनकी बिटिया रानी है तान्या उन्होंने अपने पिता के इस फैसले का समर्थन किया और नतीजा यह रहा कि 2010 में जब देव अहूजा की मौत हुई उस वक्त अपनी 00 करोड़ रपए की जो पूरी प्रॉपर्टी थी वो उन्होंने अपनी बेटी के नाम कर दी यानी अपने बेटे विक्रम को बेदखल कर दिया कहा तो यह भी जाता है कि 2010 में जब देव अहूजा का अंतिम संस्कार हो रहा था तो उस अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लेने की मनाही ही थी।

विक्रम अहूजा को कि आप दिखेगा भी नहीं जहां पर अंतिम संस्कार होगा और उसके बाद हुआ क्या कि ऐसा कहा जाता है कि बॉबी देओल जो अपना लंबा चौड़ा फ्लॉप करियर चला पाए वोह इसी वजह से संभव हो पाया क्योंकि तान्या के पक्ष में एक बहुत बड़ा फैसला हुआ था जहां उन्हें अपने पापा की बहुत सारी जायदाद मिल गई थी और विक्रम अहूजा को उससे बेदखल कर दिया गया था वैसे विक्रम आहुजा जो है यह भी कोई कम कंट्रोवर्शियल नहीं है इनका नाम जिगना बोरा केस में भी सामने आया था जिगना बोरा कौन जिनको आपने देखा होगा कुछ समय पहले ओटीटी पर इन इनकी लाइफ पर एक फिल्म बनी थी जिगना बोरा एक पत्रकार रही हैं जिन पर आरोप यह लगा था कि उन्होंने मिडडे के रिपोर्टर डे की करवाई है बाद में उन्हें बरी कर दिया गया इस आरोप से लेकिन एक वक्त था जब जिगना वोरा के पीछे पूरी पुलिस पड़ी थी और जिगना वोरा से बहुत पूछताछ हो रही थी उन्हें छोटा राजन की गर्लफ्रेंड तक कहा गया इन्हीं जिगना बोरा को एक फोन गिफ्ट में दिया था विक्रम आहूजा ने और यह उस वक्त के अखबारों की सुर्खियां बना था तो य जो विक्रम आहूजा हैं इनका बड़ा लंबा चौड़ा अपना इतिहास रहा है।

अपनी हिस्ट्री रही है और यह समय समय पर तरह-तरह से अखबारों में छाए रहे हालांकि इधर बॉबी देओल हमेशा इस बात से इंकार करते रहे हैं कि ये जो प्रॉपर्टी वाला मसला है वह उनके और उनके ब्रदर इन लॉ के बीच में है व हमेशा यह कहते हैं कि तो भाई बन का मामला है और यह तान्या और विक्रम के बीच की बात है लेकिन सभी जानते हैं कि जो तान्या को मिला उसमें बॉबी का भी तो हक था क्योंकि वो तो पति हैं खैर यह बहस तो चलती रहेगी लेकिन अब यह जो कहानी नई तरीके से लोगों के बीच में आई है उसमें हर कोई हैरान है कि बॉलीवुड जहां पर हम रिश्तों को अलग तरह से जीना सिखाते हैं वहां बॉलीवुड के अंदर ही क्या कुछ चल रहा था सलमान खान से उम्र में महज 5 साल छोटे हैं उनके सबसे छोटे भाई सुहेल खान 1970 में जन्म हुआ और करीब 28 साल की उम्र में उन्होंने यह फैसला किया कि उन्हें शादी करनी है वह भी एक हिंदू लड़की से और वह भी एक ऐसी लड़की जो किसी की मंगेतर है।

लेकिन उनको लगा कि प्यार अंधा होता है जैसा फिल्मों में देखा जाता है कहा जाता है तो उन्होंने सीमा को भगाने का फैसला किया सीमा भी भागने को तैयार हो गई अब इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है कि जब विक्रम अहुजा को मंगनी करने के बाद भी धोखा दे दिया था सीमा सजदे ने उन्हें अब 24 साल की शादी टूटने के बाद अचानक उसी मंगेतर की याद क्यों आई कहा यह भी गया कि व जब बैरा से साउथ बॉम्बे शिफ्ट हुई तो उसके पीछे भी कारण यही था क्योंकि विक्रम अहूजा जो है वह एक साउथ बॉम्बे के एक रईस परिवार से ताल्लुक रखते हैं वह साउथ बॉम्बे में ही रहते हैं और अभी मैं कहीं न्यूज़ आर्टिकल पढ़ रहा था जिसमें योहान और निर्वान यह कह रहे हैं अपनी मां के बारे में सीमा के बारे में कि हम समझते हैं कि आपको भी किसी साथी की जरूरत हो लेकिन आप प्लीज साउथ बम्बे जाकर मत रहिए आप वापस आ जाइए बनरा में और ऐसा हमने इस शो में देखा भी कि वापस आ जाती हैं बनरा सीमा लेकिन एक जो लगाव है उनका विक्रम से वह बिल्कुल बंधा हुआ है अभी भी है लेकिन यह जो सीमा सजदे हैं यह भी कम कंट्रोवर्शियल फिगर नहीं रही है आप सोचिए कि एक लड़की मंगने मंगनी होने के बाद मंगेतर को धोखा दे 10 दिन के अंदर 10 दिन पहले मंगनी हुई थी 10 दिन के अंदर फैसला चेंज कर दिया और भाग के दूसरे से शादी ही कर ली दूसरे धर्म में ही चली गई और 24 साल तक वहां रही और जब शादी टूटती है तो उन्हें फिर से वह 24 साल पुराना मंगेतर याद आता है और यह मंगेतर भी बिल्कुल किसी फिल्मी कहानी की तरह उनका इंतजार ही कर रहा था कि मैं तो तुम्हारे इंतजार में ही था कहते हैं कि एक साल का फर्क है उम्र में सीमा से एक साल बड़े हैं विक्रमा अहुजा काफी हैंडसम है जो लोग उनको करीब से जानते हैं उनका यह भी कहना है कि विक्रम काफी इस बात से आहत रहे हैं कि उनके पिता ने ही उन्हें अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया वो भी किसी गैर औरत के लिए जिसके प्यार में वो पड़ गए थे खैर अब उनकी जिंदगी जो है वह घूम फिर करर वहीं वापस आई है कि 24 साल पहले जो उनको छोड़कर भाग गई थी वो 24 साल बाद अपनी शादी तोड़कर उनके लिए वापस आ गई हैं।

मान लो कोई ऐसा फिल्म का सीन चल रहा हो जिसमें कोई एक शख्स एक जिंदगी में दो जिंदगियां जीने की कोशिश कर रहा हो यह बिल्कुल ऐसा लगता है और जहां तक बॉबी देल से उनके कनेक्शन का सवाल है वो मैंने आपको बता ही दिया है आज भी यह बहस की जाती है कि क्या वाकई बॉबी देवल और तान्या ने अपने अ पापा के साथ कोई गेम खेला था जिससे कि वोह सारी प्रॉपर्टी उनके भाई को ना देकर उनको दे दें तमाम बातें होती हैं और यह अपने आप में कानूनी विवाद है जो बहुत लंबा चला और हर कोई हैरान है ऐसा कम ही होता है हिंदुस्तानी घरों में कि पूरी की पूरी प्रॉपर्टी जो है बेटी को दे दी जाए और बेटे को बेदखल कर दिया जाए खैर विक्रम आहुजा आज भी काफी कुछ अच्छा कर रहे हैं और अपने पैरों पर खड़े हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास उनकी जो 24 साल पुरानी मोहब्बत है वो लौटकर आ गई है भले ही किसी फिल्मी स्टाइल में आई हो तो लोगों को इंतजार रहेगा कि आगे सीमा और विक्रम की कहानी में क्या होता है इधर योहान और निर्वान जो दोनों बेटे हैं सीमा के वह भी हैरान हैं।

अपनी मां की ऐसी स्टोरी जानकर कि क्या कुछ हुआ होगा 24 साल पहले और आज 24 साल बाद भी उसी शख्स के साथ फिर से इश्क फरमाया जा रहा है दोस्तों ये कहानी आपको कैसी लगी कहानी सच्ची है आप इसको गल भी कर सकते हैं देख भी सकते हैं।

Leave a Comment