सलमान को क्यों लगता था वो शाहरुख नही बन सकते, आदी ईरानी ने बताई कहानी।

एक्टर आदि ईरानी जिन्होंने सलमान खान के साथ चोरी-चोरी चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में काम किया है एक इंटरव्यू में आदि ने सलमान और उनके पिता सलीम खान को लेकर बातचीत की आदी ने उस दौर के किस्से सुनाए जब सलमान एक्टर बनना चाहते थे आदि ईरानी ने बताया कि सलीम खान सलमान के साथ बहुत सख्ती से पेश आते थे आते-जाते उन्हें ताने मारते थे आदि के मुताबिक वह यह सब इसलिए करते थे ताकि सलमान खुद को साबित करके दिखाएं कुछ बन कर दिखाएं .

फिल्मी मंत्रा मीडिया को दिए इस इंटरव्यू में आदि रानी ने सलमान के स्ट्रगल के दौर के किस्से सुनाए उन्होंने कहा मैं सलमान को तब से जानता हूं जब से वह फिल्मों में आए भी नहीं थे मेरी एक्स गर्लफ्रेंड उनकी दोस्त थी वही मुझे सलीम खान साहब के घर ले जाया करती थी मैं सलमान से मिलता उनके साथ खाना खाता था तब मैं अक्सर देखता था कि सलीम खान साहब सलमान के साथ बड़ी सख्ती से पेश आते थे मैं सोचता था कि कोई भी बाप अपने बेटे के साथ ऐसा बर्ताव कैसे कर सकता है सलमान को वर्कआउट का जुनून था एक दो बार यूं हुआ कि जब सलमान एक्सरसाइज कर रहे थे.

सलीम साहब उन्हें सुनाते हुए मुझसे बोलते थे देखो इनको एक्टर बनना है इनको लगता है कि बॉडी बनाने से एक्टर बन जाएंगे एक्टिंग के लिए क्या-क्या करना पड़ता है आदि ने आगे बताया सलमान उनकी इन बातों से बहुत दुखी होते थे हालांकि मैं समझता हूं कि सलीम साहब सलमान को मोटिवेट करने के लिए ऐसा करते थे सलमान कहते भी थे कि देखो यार मदद करने के बजाय मेरे पिता मेरे बारे में ऐसा बोलते हैं मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे बताया कि सलीम अंकल ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि सलमान कुछ करके दे दिखाने की जिद पकड़ ले कुछ बन जाएं खुद को साबित कर दिखाएं और यही हुआ भी सलमान ने कर दिखाया सलमान के स्वभाव को लेकर भी आदि रानी ने बात की बताया कि ये लोगों की गलतफहमी है जो उन्हें लगता है कि सलमान घमंडी है सलमान में रत्ती भर का घमंड नहीं है उन्होंने कहा वो राउडी और एटीट्यूड वाले लोगों के लिए नहीं था वो अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीना चाहते हैं अगर व कोई काम करने के मूड में नहीं है तो वो नहीं करेंगे ये उनका घमंड नहीं था तब उसमें काफी बचपना था इस लड़कपन में उन्होंने जो भी किया लोगों ने उसे एरोगेंस समझा .

हालांकि जो गलत था इनमें कोई शक नहीं है मगर ऐसा नहीं है कि वह यह सब जानबूझ कर कर रहे थे आदि रानी ने बातचीत में यह भी कहा कि सलमान शाहरुख जितने बेहतर एक्टर नहीं है मगर उन्होंने अपनी अलग दुनिया बनाई अपने तरह का सिनेमा किया और क्या कमाल किया उन्होंने कहा वो फिल्मी फैमिली से थे उनके पिता सलीम खान क्या कमाल के इंसान हैं सलमान खुद बड़े नेक हैं उन्होंने खुद पर बहुत काम किया है उन्हें एक बात अच्छी तरह पता है कि इंसान को मालूम होना चाहिए कि वह क्या है उसकी ताकत क्या है व्यक्ति को पता होना चाहिए कि क्या वह अच्छा एक्टर है एवरेज है या वो ग्रेट एक्टर है या नहीं सलमान को यह हमेशा से पता था वोह कहते थे कि मैं ग्रेट एक्टर नहीं हूं इसलिए मैं शाहरुख खान नहीं बन सकता मैं उस मुकाम पर नहीं पहुंच सकता मुझे अपनी अलग पहचान बनानी होगी.

और सलमान ने यही किया आदि रानी ने और भी एक्टर्स के साथ अपने तजुर्बे ने इस इंटरव्यू में शेयर किए उन्होंने यह भी बताया कि तीनों खान के साथ काम करने के बावजूद उन्हें काम नहीं मिला एक दो और उन्होंने ऐसा भी देखा जब उनके पास दूध खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे.

Leave a Comment