बॉलीवुड में एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के लिए आपको ज्यादा लॉजिक ढूंढने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको अपनी कहानी के ऊपर ज्यादा भरोसा होना चाहिए हिट फिल्म बनाने का यह मंत्र दे रहे हैं करण जोहर तो करण जहर ने हाल ही में कोमल नहाता के पॉडकास्ट गेम चेंजेज में कहा है कि बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में लॉजिक की इतनी इंपॉर्टेंस नहीं होती है बल्कि इंपॉर्टेंस होता है तो कन्वे का यानी उनका कहना है कि सबसे बड़े फिल्म के मेकर्स की अगर कोई फिल्म सबसे ज्यादा हिट गई है.
तो इसका मतलब है कि यह फिल्म कनविक्शन पर बनी है उन्होंने एसएस राजा मौली की फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी फिल्मों में लॉजिक ना के बराबर होती है जबकि उनके फिल्मों में कन्वी सबसे ज्यादा दिखता है करण ने संदीप रेडी वांगा और अनिल शर्मा के फिल्मों का भी एग्जांपल दिया एग्जांपल देते हुए उन्होंने कहा कि यह सभी अपने मूवीज में लॉजिक से ज्यादा कहानी पर भरोसा करते हैं गर का एग्जांपल देते हुए कहा कि गदर में सनी डेवल ने अकेले हैंड पम उठाकर हजारों लोगों को अगर हराया तो ये लॉजिक की वजह से नहीं बल्कि कन्विसिटी था कि ऑडियंस को भी य सच लगने लगा था उनको इस बात का विश्वास था कि सनी लेवल यह कर सकता है चीज एनिमल आरआर जैसे फिल्मों में भी देखने को मिलती है.
कहा कि जो फिल्म मेकर खुद पर और अपनी कहानी पर पूरी तरह से भरोसा रखते हैं वही ब्लॉकबस्टर फिल्में डिलीवर कर पाते हैं ज्यादा एनालिसिस और ज्यादा डाउट और ज्यादा लॉजिक में फंसने से क्रिएटिविटी पर असर पड़ता है जिन्हें खुद पर 200 पर भरोसा होता है वही मास एंटरटेनमेंट बना पाते हैं.