ना काजोल की न्यासा ना रवीना की राशा…डिंपल कपाड़िया की 19 साल की नातिन पड़ी सबपर भारी।

स्काई फोर्स के स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड सितारे डिंपल कपाड़िया की नातिन ने चुराई सारी लाइमलाइट कैजुअल लुक में नामिका ने दी यमा गर्ल राशा थरानी को टक्कर काजोल की बेटी नीसा लगी कैमरे के आगे बिल्कुल फी कीी अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है फिल्म रिलीज के पहले दिन धमाल मचाती नजर आ रही है.

ऑडियंस को स्टोरी लाइन के साथ-साथ फिल्म क्लाइमैक्स काफी पसंद आ रहा है एक तरफ फिल्म बड़े पर्दे पर जलवा दिखा रही है तो दूसरी तरफ बीते कल मायानगरी मुंबई में फिल्म स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बड़े-बड़े सितारों ने पहुंचकर इस शाम को और भी यादगार बनाया सबसे पहले देखिए अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान पहुंचे.

बी टाउन के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार को अक्षय अपनी लेडी लव ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय जहां कैजुअल लुक में नजर आए तो वहीं ट्विंकल खन्ना बॉस वाइप देती हुई स्पॉट हुई आगे-आगे ट्विंकल और पीछे पीछे मिस्टर खिलाड़ी के कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बने हुए वीर पहाड़िया भी हैंडसम हंक बनकर फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंचे ऑल ब्लैक लुक में वीर बेहद हैंडसम नजर आए इसी के साथ वीर के कंप्लीट लुक को एनहांस किया उनकी जैकेट पर लिखे स्काई फॉर्स ने अक्षय ट्विंकल वीर और बाकी तमाम सलेप्स के अलावा स्क्रीनिंग नाइट की सारी लाइमलाइट चुराई.

अक्षय कुमार की भांजी नामिका ने जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि नामिका अपनी नानी डिंपल कपड़िया के साथ स्क्रीनिंग नाइट में पहुंची थी 19 साल की नामिका के खूबसूरत और शार्प फीचर्स पर फैंस दिल हारते हुए नजर आए हैं बता दें कि खूबसूरत होने के साथ-साथ नामिका का अपनी नानी डिंपल के लिए केरिंग जेस्चर पांस को काफी पसंद आया इसी के साथ फैंस नामिका को सिंगम एक्टर अजय देवगन की बेटी नीसा से कंपेयर कर रहे हैं काजोल की कलती बेटी नीसा देवगन भी इस शाम का हिस्सा बनी लेकिन ना अपने फैशन सेंस से फैंस का ध्यान खींच पाई और ना ही अपनी ब्यूटी से नीसा इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान जिनस टॉप के साथ ओवन हेयर में स्पॉट हुई तो अब स्क्रीनिंग नाइट के बाद फैंस नीसा नामिका और रवीना टंडन की बेटी राशा इन तीनों को खूब कंपेयर करते नजर आ रहे हैं.

लेकिन डिंपल कपड़िया की नाती नामिका की ब्यूटी क्यूटनेस ने सारी लाइमलाइट चुरा ली है और स्क्रीनिंग नाइट के बाद से ही हॉट टॉपिक बन गई है इसके अलावा ओरी अर्जुन कपूर वीर पहाड़िया के भाई शिखर पहाड़िया भी इस यादगार शाब का हिस्सा बने बता दें फिल्म स्काई फोर्स बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है दर्शकों को फिल्म का क्लाइमेक्स काफी पसंद आ रहा है लेकिन ऑन स्क्रीन सारा अली खान और वीर पहाड़िया की केमिस्ट्री मिसिंग भी लग रही है.

Leave a Comment