ना शादी ना निकाह क्या बिन फेरे एक छत के नीचे साथ रहते हैं रॉकी और हिना खान हम साथ में ही रहते हैं बस बाहर नहीं आते हम साथ में ही रहते हैं बस बाहर नहीं आते क्या बिन शादी लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं हिना और रॉकी जैसवाल एक्ट्रेस के लेटेस्ट खुलासे ने लोगों को चौंकाया तो धर्म के ठेकेदारों ने सोशल मीडिया पर पूछ डाले सुलगते सवाल जी हां सोशल मीडिया पर मौजूद धर्म के ठेकेदारों के गुस्से का शिकार हो रही हैं.
हिना खान और वजह है एक्ट्रेस का लेटेस्ट बयान साथ में ही रहते हैं बस बाहर नहीं आते हम साथ में ही रहते हैं बस बाहर नहीं आते यही वो बयान है जिसे सुन सोशल मीडिया पर मौजूद धर्म के ठेकेदारों का गुस्सा एक्ट्रेस पर फूटा है जहां एक तरफ नेटजंस हिना को धर्म का पाठ सिखा रहे हैं तो कुछ तो ऐसे भी हैं जो से जंग लड़ रही हिना को तरह-तरह के ताने सुनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है दरअसल मंगलवार की रात हिना खान लंबे वक्त बाद अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मुंबई के खार में स्पॉट हुई थी जब रॉकी का हाथ था में हिना उनके साथ गौरी खान के पॉपुलर रेस्टोरेंट टोरी में डिनर डेट के लिए आई थी पिंक कलर का कॉर्ड सेट पहने चेहरे पर लाइट मेकअप और शॉर्ट हेयर विग में हिना बेहद खूबसूरत लग रही थी उनके चेहरे पर छाई मिलियन डॉलर स्माइल ने हिना की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
विक्की की कंपनी एंजॉय करती हिना ने इस दौरान पेप्स को जमकर पोज भी दिए इसी दौरान एक पेप्स ने हिना को रॉकी के साथ कपल पोज देने की भी गुजारिश की उस पेप्स ने हिना से कहा कि आप दोनों लंबे वक्त बाद साथ में लिखे हैं तो जवाब में हिना ने कहा कि व दोनों साथ ही रहते हैं हम साथ में ही रहते हैं.
बस बाहर नहीं आते हम साथ में ही रहते हैं बस बाहर नहीं आते अब हिना का यही जवाब सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है नेटजंस ने हिना के बयान का कनेक्शन लिविन रिलेशनशिप से जोड़ दिया है लोगों का कहना है कि हिना और रॉकी बिन शादी एक साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है एक शख्स ने लिखा होने के बाद भी अकल नहीं आई इसको हिंदू बॉयफ्रेंड लेकर घूम रही है वहीं एक और ने लिखा है.
शादी करने में क्या दिक्कत है एक शख्स ने तो यह भी लिख दिया कि इसको नाजायज रिश्ता बोलते हैं वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा अल्लाह हिदायत दे इन लोगों को हालांकि हिना के इस बयान से कहीं भी यह साबित नहीं होता कि वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ लिविन रिलेशनशिप में रहती है या नहीं बावजूद इसके एक्ट्रेस को जबरदस्त ताने सुनाए जा रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि हिना खान और रोकी जयसवाल सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है कि शूटिंग के समय से ही साथ हैं से जंग में रॉकी ने हिना का हर पल साथ निभाया है बीते दिनों ही हिना ने यह खुलासा किया था कि रॉकी ही वह पहले शख्स थे जिन्हें उनके कै कसर पॉजिटिव होने की खबर सबसे पहले मिली थी हिना को यह खबर सुनाते हुए तब रॉकी की आंखों में आंसू आ गए थे हालांकि बीते दिनों कई बार दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थी लेकिन हिना और रॉकी का रिश्ता शादी के बंधन में बंधे बिना ही बेहद मजबूत है.