35 साल की खूबसूरत और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला अपने यूनिक सेंस ऑफ ह्यूमर और खास अंदाज से एक अच्छी खासी पॉपुलर रखती हैं लेकिन खास अंदाज के साथ-साथ एक्ट्रेस के तलाक ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी थी खि शादी के महज 6 साल बाद ही अपने पति से तलाक का फैसला लेना जहां कुशा के लिए काफी टफ था तो उनकी फैमिली के लिए भी एक डार्क फेज लेकर आया था.
अब जैसा कि सभी जानते हैं कि थैंक यू फॉर कमिंग फेम एक्ट्रेस कुशा कपिला ने साल 2023 में पति जोरावर सिंह से तलाक लेकर सभी को हैरान कर दिया था तो डाइवोर्स के बाद कुशा ने जहां पर्सनल लाइफ में खूब सारे अप्स एंड डाउंस देखे तो उनकी फैमिली और खास तौर पर मां रीता कपिला के लिए समाज और रिश्तेदारों ने जीना दुश्वार कर दिया था हालात इतने खराब थे कि कुशा की मम्मी को जमाने में मुंह छिपाकर बाहर निकलना पड़ता था और इन सभी बातों का खुलासा खुद कुशा की मां ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है.
जी हां अपने हालिया इंटरव्यू में कुशा कपिला की मां ने बताया कि बेटी के तलाक के बाद वह बाहर निकलने के साथ-साथ लोगों के तानों से भी डरने लगी थी इक्ट्रेस की मां ने बताया कि मंदिर में लोग उन्हें बेटे के तलाक को लेकर ताने मारते थे कुशा की मां रीता ने बातचीत में आगे कहा जब यह इंसीडेंट हुआ था उस टाइम पर मैं हमेशा समय से पहले ही मंदिर चली जाती थी ताकि कोई मुझे देख ना पाए और मुझसे सवाल ना करें अब मुझे कुशा के पापा ने कहा था इतना क्यों डरती है कोई नहीं कुछ पूछेगा तुझसे लेकिन मेरा डर सही ही था.
एक दिन एक आंटी ने इस बारे में मुझसे सवाल पूछ लिया उस वक्त मैं पूरी तरह घबरा गई कांपने लगी और रोते हुए घर आई इसके बाद कुशा की मम्मी रीता ने आगे बताया कि सबने मिलकर उन्हें समझाया कि यह इतनी बड़ी बात नहीं है लाइफ में अपसन डाउंस आते रहते हैं इसमें इतना फील और दिल पर लेने वाली कोई भी बात नहीं है.