20 साल बड़े शादीशुदा हीरो के प्यार में पड़ी एक्ट्रेस,मिला धोखा। रंगे हाथ इस हसीना संग कमरे में पकड़ा.

हीरा मंडी की मलिका जान और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मनीषा कोयराला इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है 54 साल की मनीषा पति सम्राट दहल से तलाक के बाद से ही अकेले जिंदगी बिता रही है हालांकि मनीषा ने हाल ही में अपनी एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है जिसे उनकी लव लाइफ से जोड़कर देखा जा रहा है सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है कि 54 साल की मनीषा की जिंदगी में एक बार फिर किसी समवन स्पेशल की एंट्री हो गई है.

हालांकि मनीषा की जिंदगी में वाकई किसी खास शख्स ने दस्तक दी है या नहीं यह तो वही साफ-साफ बता सकती है लेकिन हां इन कयासों के चलते मनीषा के पुराने प्यार के किस्से एक बार फिर लोगों की जुबान पर आ गए हैं आखिर 90 के दौर में अपनी खूबसूरती ग्लैमरस अदाओं और दमदार एक्टिंग टैलेंट के अलावा मनीषा कोयराला अपनी नई-नई लव स्टोरीज की वजह से भी सुर्खियां बटोरा करती थी कहा जाता है कि उस दौर में मनीषा कोयराला अपना दिल हथेली पर लेकर घूमा करती थी .

उस दौर में मनीषा का नाम एक या दो नहीं बल्कि उनके कई कोस्टार्स के साथ जुड़ा था लेकिन उनका सबसे कंट्रोवर्शियल लव अफेयर रहा था शादीशुदा एक्टर नाना पाटेकर के साथ 90 के दौर में मनीषा खुद से 20 साल बड़े और शादीशुदा एक्टर नाना पाटेकर के प्यार में पड़ गई थी यहां तक कि नाना के लिए मनीषा ने जमाने की भी परवाह नहीं की थी दोनों की इस क्रेजी लव स्टोरी की शुरुआत साल 1996 में हुई थी जब दोनों ने फिल्म साक्षी में एक साथ काम किया था कहा जाता है कि नाना पाटेकर की पर्सनालिटी से मनीषा इस कदर प्रभावित हो गई थी कि साथ काम करने के कुछ समय बाद ही दोनों ने गुपचुप तरीके से एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.

इसके बाद इन्होंने ने फिल्म खामोशी में काम किया फिल्म में नाना पाटेकर मनीषा के पिता के रोल में थे लेकिन कैमरे के पीछे दोनों का इश्क तेजी से परवान चढ़ता रहा जिसके बाद इनका प्यार जमाने की नजरों से भी छिप नहीं सका इंडस्ट्री में मनीषा सं नाना के एक्स्ट्रा मेंटल अफेयर के किस्से चर्चा में छाने लगे तो दोनों ने भी अपने प्यार को दुनिया से छिपाना बंद कर दिया और खुलकर मिलने लगे मनीषा को अक्सर देर रात नाना के घर से निकलते हुए देखा जाता था तो कई बार नाना पाटेकर मनीषा के घर से निकलते हुए पकड़े जाते थे इस बात का खुलासा मनीषा के पड़ोसियों ने भी किया था बताया जाता है कि मनीषा और नाना पाटेकर दोनों ही गुसल स्वभाव के थे.

लेकिन एक दूसरे को लेकर बेहद पजेसिव भी थे नाना मनीषा को बेहद प्यार करते थे लेकिन कभी उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं हुए क्योंकि नाना अपनी बीवी को तलाक नहीं देना चाहते थे बावजूद इसके इनका प्यार ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया इस लव स्टोरी में मनीषा को तगड़ा झटका तब लगा जब उन्होंने नाना और आयशा जुल्का को रंगे हाथों कमरे में इश्क फरमाते हुए पकड़ा था कहा जाता है कि दोनों को साथ में देखकर मनीषा इस कदर आग बबूला हुई थी कि जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी मनीषा ने आयशा को नाना पाटेकर से दूर रहने की धमकियां भी दे दी थी उस किस्से के बाद मनीषा ने हमेशा हमेशा के लिए नाना पाटेकर से दूरी बना ली थी.

Leave a Comment