सलमान और प्रभास जैसे स्टार्स की आने वाली 13 पैन इंडिया फिल्में जिन पर लगे हैं 3000 करोड़।

साल 2024 में पैन इंडिया फिल्मों ने सिनेमा घरों में आग लगा दी बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा बरसा बस यह ट्रेंड उसी साल तक नहीं रुकने वाला था 2025 में बहुत सारी बड़ी फिल्में कतार में है बड़े डायरेक्टर्स का कम बैक होना है स्टार अपने स्टारडम को परखने के लिए मैदान में उतरने वाले हैं इस साल देश भर से कौन-कौन सी बड़ी फिल्में आने वाली हैं अब उनके बारे में बताएंगे शंकर अपने कामयाब फॉर्मूले के साथ लौटे हैं एक आईएएस ऑफिसर है जो अन्याय के खिलाफ लड़ रहा है और उसके सामने एक भ्रष्ट नेता है शंकर के करियर की काफी फिल्में इसी थीम पर रही हैं जहां एक इंसान भ्रष्ट सिस्टम से लड़ने की कोशिश कर रहा है ये फिल्में चली भी है गेम चेंजर का ट्रेलर देखने के बाद कहा जा रहा है कि इस फिल्म से शंकर का कमबैक भी होगा यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में उतरेगी फिल्म में विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल किया है.

पहले यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 14 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा इस फिल्म को लक्ष्मण उत्तेकर ने डायरेक्ट किया है उनकी पिछली कुछ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था बाकी छावा के टीजर को जैसा रिएक्शन मिला था उसे देखकर लग रहा है कि अच्छा कलेक्शन करेगी सलमान खान की कमबैक फिल्म सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होने जा रही है यह एक बड़े स्केल की एक्शन ड्रामा फिल्म होगी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में सलमान का किरदार ग्रे टोन का होगा जो समाज में पनप रहे रैकेट को उखाड़ कर फेंक देगा कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था जिसे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया था कि 10 अप्रैल 2025 को इसे रिलीज किया जाएगा हालांकि बीच में खबर आई कि प्रभास के चोट होने की वजह से इसे डिले किया जा सकता है.

इस पर मेकर्स का कहना था कि फिल्म पोस्टपोन नहीं की जाएगी द राजा साब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है बताया जा रहा है कि फिल्म में पुनर्जन्म वाला एंगल भी होगा जहां संजय दत्त का किरदार प्रभास को मार डालता है संजय दत्त फिल्म के मेन होंगे नवंबर में कमल हसन के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था टीजर में एक भी शब्द नहीं था लेकिन फिर भी उसने माहौल बना दिया पूरी फिल्म की फील साफ कर दी कमल हसन को कर्र एक्शन करते हुए दिखाया साल 1987 में आई कल्ट फिल्म नायकन्यक लाइफ कुछ गैंगस्टर्स की कहानी दिखाएगी लेकिन अभी कुछ साफ नहीं है बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट पाच जून 2025 है पहले इस फिल्म को सूर्या 44 के टाइटल से बनाया जा रहा था लेकिन हाल ही में एक टीजर के साथ मेकर्स ने फिल्म का टाइटल रेट्रो अनाउंस किया है टीजर में दिखता है कि सूर्य के किरदार का अतीत रक्त रंजित रहा है वोह घाट की सीढ़ियों पर बैठकर अपनी प्रेमिका को वचन दे रहा है कि वह अब लड़ेगा नहीं अपने पिता के साथ काम नहीं करेगा सिर्फ वही काम करेगा जिसके लिए उसका जन्म हुआ है और वोह है प्रेम इस फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज ने बनाया है.

वो मॉडर्न इंडियन सिनेमा की सबसे अनोखी आवाज में से एक है उस वजह से भी फिल्म को लेकर हाई बनी हुई है लोकेश कनकराज अपना सिनेमेट यूनिवर्स खड़ा कर रहे हैं उसी के बीच उन्होंने रजनीकांत के साथ कुली अनाउंस की फिल्म की कहानी सोने की के इर्दगिर्द रची गई है कयास लगाए जाने लगे कि कुली भी लोकेश के यूनिवर्स का हिस्सा होगी लेकिन लोकेश ने कई मौकों पर इस खबर का खंडन किया मगर नवंबर में छपी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुमकिन है कि कुली को इस यूनिवर्स से जोड़ दिया जाए हालांकि मेकर्स ने इस खबर पर कोई कमेंट नहीं किया है कुली 1 मई 2025 को रिलीज होगी यह ओरिजिनल फिल्म का प्रीक्वेल होगी पहली फिल्म को सिर्फ ₹1 करोड़ के बजट पर बनाया गया था और इसने दुनिया भर से 400 करोड़ कमाए थे प्रीक्वेल फिल्म के लिए मेकर्स बजट को बहुत ऊपर ले गए मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म को 125 करोड़ के बजट पर बनाया गया है कांतारा अ लेजेंड चैप्टर वन 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है जूनियर एनटीआर इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में एंट्री करने वाले हैं पहले खबर आई थी कि वह फिल्म के मेन विलन होंगे लेकिन फिर बताया गया कि उनका किरदार पूरी तरह से नेगेटिव नहीं होगा.

वह जो कर रहा है उसके पीछे एक बड़ी वजह है और इंटरवल से यह पत्ते खुलेंगे फिल्म में कई बड़े एक्शन सीक्वेंसेस होने वाले हैं साथ ही ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक साथ एक गाना भी शूट कर चुके हैं वर टू 15 अगस्त वाले हफ्ते में रिलीज होने वाली है विजय के करियर की आखिरी फिल्म इस फिल्म के बाद वह अपना पॉलिटिकल करियर शुरू करेंगे थलापति 69 एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी कहा जा रहा है कि फिल्म की थीम ऐसी होगी जिससे विजय के पॉलिटिकल करियर को भी बूस्ट मिले कुछ दिन पहले खबर आई थी कि यह तेलुगु फिल्म भगवंत केसरी का रिमेक हो सकती है हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई पुष्टि नहीं आई है थलापति 69 अक्टूबर में रिलीज होने वाली है शंकर की फिल्म इंडियन का एंटीसिपेटेड सीक्वल इंडियन टू बीते साल रिलीज हुआ फिल्म को पसंद नहीं किया गया.

ऑडियंस और क्रिटिक्स ने जमकर आलोचना की फिर इंटरव्यू से वीडियोस वायरल होने लगे जहां कमल हसन ने कहा था कि उन्होंने तीसरे पार्ट के लिए इंडियन टू की थी उनका कहना था कि इंडियन 3 इस फ्रेंचाइज्ड का एक छोटा सा टीजर भी दिखाया गया यहां से समझ आया कि इंडियन थ में सेनापति की पुरानी कहानी दिखाई जाएगी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक य अजीत डोभाल के शुरुआती कार्यकाल के समय की कहानी है और असली घटना पर आधारित है रणवीर का किरदार पंजाब से होगा यही वजह है कि उन्होंने इसके लिए दाढ़ी बढ़ाई है व पहली बार ऐसा कुछ करने जा रहे हैं आर माधवन और अक्षय खन्ना इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ के सीनियर अधिकारियों के रोल में नजर आएंगे.

हाल ही में फिल्म के सेट से रणवीर की कुछ फोटोस भी लीक हुई इन फोटोस में रणवीर ने लंबी दाढ़ी रखी हुई है एक फोटो में वो पगड़ी बांधे हुए नजर आ रहे हैं और ऐसी ही एक फोटो में वो कुछ लोगों के साथ खड़े हुए हैं जिन्होंने बंदूकें तानी हुई है यश की अगली फिल्म टॉक्सिक एक गैंगस्टर ड्रामा होगी बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी आजादी के बाद के सालों में घटेगी नयनतारा फिल्म में यश की बड़ी बहन का रोल करेंगी पहले यह रोल करीना कपूर को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने किसी वजह से मना कर दिया बीते दिनों सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी मेकर्स ने अनाउंस किया था कि टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी लेकिन तब तक फिल्म का काम पूरा नहीं होने वाला है इसलिए अब टॉक्सिक को दिसंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा.

Leave a Comment