साल 2025 का चौथा दिन और पहले तलाक की दस्तक आज सुबह से ही पॉपुलर यूट्यूब धनश्री वर्मा और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक लेने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं युजवेंद्र और धनश्री दोनों ने ही एक दूसरे को सोशल मीडिया हैंडल से अनफॉलो कर दिया है सिर्फ इतना ही नहीं युजवेंद्र ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपनी एक्ट्रेस वाइफ की सभी तस्वीरों को से भी डिलीट कर दिया है अब पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति यह रवैया देख तलाक की खबरों को 100% सच माना जा रहा है .
लेकिन अब इनके तलाक से पहले ही दोनों के रिश्ते के कई सच बाहर आते नजर आ रहे हैं लबी दबी दिखने वाले कपल के रिश्ते का असली सच तलाक की खबरों से तो सामने आ ही गया है लेकिन अब तलाक से पहले ही एलुमनी अमाउंट को लेकर भी इनसाइट खबरें सामने आ रही हैं जहां युजवेंद्र धनाश्री के डिवोर्स को कंफर्म माना जा रहा है एक रिपोर्ट में तो कपल के करीबी सूत्रों के हवाले से यह दावा भी कर दिया गया है कि इनके रिश्ते में सुधरने की कोई गुंजाइश नहीं बची है दोनों जल्द ही तलाक का अधिकारिक ऐलान कर सकते हैं अब ऐसे में सभी के जहन में यह सवाल होगा कि अलग होने के बाद क्या एल मनी अमाउंट मांगेगी धनाश्री वर्मा करोड़ों के मालिक युजवेंद्र चहल को क्या चुकानी पड़ेगी.
तलाक की कीमत पैसों के साथ-साथ और किस किस चीज का हो होगा बंटवारा तो आपको बता दें कि तलाक एक कानूनी प्रक्रिया है जिसमें अगर पति-पत्नी के बीच तलाक होता है तो ऐसी सिचुएशन में अगर कोई प्रॉपर्टी प्लॉट दोनों के नाम है तो इस केस में पति-पत्नी दोनों ही 50-50 के पार्टनर होंगे तो वहीं दूसरा पहलू यह भी है कि अगर कोई प्रॉपर्टी प्लॉट सिर्फ युजवेंद्र के नाम पर है तो उसका मालिकाना हक भी सिर्फ युजवेंद्र चहल के पास ही रहेगा.
इस संपत्ति पर धनश्री कोई भी दावा नहीं कर सकती युजवेंद्र और धनश्री के केस में भी इन बातों का ध्यान रखा जाएगा और इन्हीं नियमों का पालन भी किया जाएगा साथ ही सबसे बड़ा सवाल कि तलाक के बाद युजवेंद्र धनाश्री को क्या एलुमनी देंगे या फिर धनश्री कितने रुपयों की डिमांड रखती है तो यह कोर्ट और आपसी सहमति पर डिपेंड करेगा लेकिन फिलहाल जो खबरें बाहर आ रही हैं उसके मुताबिक एलुमनी अमाउंट करोड़ों में हो सकता है खैर अगर दोनों के सेपरेशन की खबरों में जरा भी सच्चाई है तो यह साल 2025 का पहला और शॉकिंग सेलिब्रिटी डिवोर्स होगा जिससे ना सिर्फ एंटरटेनमेंट वर्ल्ड बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी बड़ा झटका लगेगा.
बहरहाल बात युजवेंद्र चहल और धनुश्री वर्मा की मैरिड लाइफ की करें तो यह दोनों लंबे समय तक डेटिंग के बाद शादी के बंधन में बंधे थे 9 अगस्त 2020 को युजवेंद्र ने कुछ तस्वीरें शेयर करके बताया था कि धनुश्री वर्मा के साथ उनका रोका हो गया है इसके बाद 22 दिसंबर 2020 को युजवेंद्र और धनश्री ने इंटीमेट वेडिंग की थी अपनी शादी की तस्वीरें भी चहल ने इंस्टा से हटा दी है।