इंडस्ट्री में अभिनेत्री को लेकर ऐसी होती है सोच, अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने बताई हकीकत।

मनीषा कोयराला ने बताया कि किस तरह से उनके टाइम पर इंडस्ट्री में फेकनेस बहुत ज्यादा चलती थी एक्ट्रेसेस के प्रति सिर्फ खराब सोच चलती थी अगर कोई एक्टर है हैंडसम है और वह तीन-चार गर्लफ्रेंड रखता है तो उसे सब माचो कहा करते थे उसे स्टार की नजरों से देखा करते थे लेकिन ऐसा कोई लड़की कर ले तो उसे जज किया जाता था।

मनीषा कोयराला ने यह भी कहा कि अगर किसी लड़की का उस टाइम बॉयफ्रेंड होता था तो उसे अनपे प्रल समझा जाता था मनीषा ने इस तरह के जजमेंट से काफी सामना किया है उन्होंने यह भी बताया कि वह झूठ बोलने में विश्वास नहीं रखती है उनका बॉयफ्रेंड है तो है ।

लेकिन उनके आसपास लोग उन्हें ऐसा पब्लिकली बताने से मना करते थे उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में मैं गई हूं और मैं वोटका पी रही हूं तो मुझे कहा जाता था कि आप यह मत बताओ कि आप वोटका पी रहे हो आप बोलो कि ये तो कोक है या मैं कॉफी पी रही हूं।

मनीषा कोयराला का कहना है कि तब उनकी मदर ने उनकी मदद की और उनकी मदर ने कहा कि तुम जो कर रही हो तुम वही कहो झूठ मत बोलो अगर तुम वोटका पी रही हो तो तुम वोटका ही बोलो अगर तुम किसी को डेट कर रही हो तो बोलो कि तुम डेट कर रही हो।

मनीषा कोयराला अपने टाइम की काफी बोल्ड एक्ट्रेस थी और मनीषा ने अक्सर अपनी कंपटिंग एक्ट्रेसेस के बारे में या अपने रिश्तों के बारे में बात की। हालांकि इस वजह से उन्हें काफी खामियाजा जेलना पड़ा उन्हें एक टाइम पर कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस भी कहा गया और बहुत सारा काम उनके हाथों से भी गया।

Leave a Comment