साल 1984 में आई फिल्म बेताब के जरिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम अभिनेता सनी देओल ने रखा था। और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बेताब फिल्म की बात करें तो यह रोमांस और एक्शन से भरपूर फिल्म थी लेकिन इसके बाद एक्शन के मामले में सनी देओल ने सभी को पीछे छोड़ दिया था। सनी देओल अमूमन अपने धाकड़ अवतार के लिए काफी ज्यादा मशहूर हो चुके हैं उनकी फिल्मों में डायलॉगबाजी भी काफी ज्यादा जबरदस्त रह चुकी है, जो विलन पर हमेशा से ही भारी पड़ती रही है। वहीं दूसरी ओर उनके फैंस भी काफी ज्यादा उनके एक्शन के दीवाने रहे हैं ऐसे में सनी देओल ने अपने 40 साल के शानदार फिल्मी सफर के दौरान लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और इसी दौरान उन्होंने अपने साथी कलाकारों के साथ कई सारी फिल्में भी कीं अब सनी देओल इतने बड़े सुपरस्टार थे तो उन्होंने अपने करियर के दौरान सभी सुपरस्टार के साथ फिल्म की।
अपने साथी कलाकारों के साथ काम करते साथ ही वे नए या छोटे कलाकारों के साथ भी काम करते रहे। लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री के एक बड़े सुपरस्टार फैमली के साथ कभी भी काम नहीं किया और वह सुपरस्टार उनके पिता का बेस्ट फ्रेंड था। हम बात कर रहे हैं बच्चन साहब की। बच्चन फैमिली के साथ जैसे लगता है कि सनी देओल का छत्तीस का आंकड़ा है तभी तो उन्होंने 40 साल से के ज्यादा फिल्मी सफर के दौरान कभी भी बच्चन फैमिली कि किसी भी मेंबर के साथ फिल्में नही की।जैसे कि सभी जानते हैं कि हिंदी सिनेमा जगत के इतिहास में सबसे बड़ी हिट फिल्म शोले को माना गया है। साल 1975 में आई इस फिल्म में सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और बॉलीवुड के महानायक कहलाने वाले अमिताभ की जोड़ी देखने को मिली और यह फिल्म हिट मानी गई तो यहीं से अमिताभ और धर्मेंद्र की दोस्ती का किस्सा भी शुरू हो गया जो अब तक बरकरार है। अमिताभ और धर्मेंद्र की दोस्ती के किस्से अक्सर मीडिया के गलियारों में वायरल होते रहते हैं।
वहीं दूसरी ओर अमिताभ इतने बड़े सुपरस्टार है कि उनके साथ हर एक कलाकार काम करना चाहता है लेकिन इंडस्ट्री में सनी देओल इकलौते ऐसे शख्स हैं जो उन्हें अमिताभ के साथ कोई भी फिल्म ना करने की कसम खा ली थी जो उन्होंने बरकरार करके भी रखी। अब यू तो सनी देओल को एक आदर्श बेटा माना जाता है और धर्मेंद्र के सबसे करीबी दोस्त कहलाए जाने वाले अमिताभ के साथ वह फिल्म क्यों नहीं कि यह भी आपके मन में आशंका आ रही होगी तो इसके पीछे का कारण भी हम आपको बता देते हैं। अमिताभ और सनी देओल ने एक साथ 1994 वह इस फिल्म में काम किया था इस फिल्म का नाम था इंसानियत और यह पहली ऐसी फिल्म थी जहां पर अमिताभ बच्चन और सनी देओल को एक साथ देखने को मिला। इस फिल्म को करने के बाद कभी भी इन दोनों सुपरस्टार को एक साथ किसी भी समय नहीं देखा गया। दरअसल हुआ यूं कि साल 1994 में एक खबर काफी ज्यादा वायरल हुई जहां पर यह बताएगा कि अमिताभ बच्चन अब रिटायरमेंट लेने वाले हैं और फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने वाले हैं, ऐसे में कई सारे निर्माता व निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करके उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहते थे। टोनी जुनेजा के निर्देशन में इस फिल्मको बनाया जा रहा था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और सनी देओल के अलावा जयप्रदा, रवीना टंडन और चंकी पांडे जैसे भी कलाकार थे। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से अमिताब बच्चन का महज छोटा-सा रोल था जो बाद में बढ़ा दिया गया।
अमिताभ बच्चन रिटायरमेंट लेने वाले हैं ऐसे में उनके किरदार को बड़ा करने की कोशिश की गई जब इस बात की भनक सनी देओल को लगी तो उन्हें बहुत ज्यादा बुरा लगा। फिल्म जैसे तैसे बनकर तैयार हुई और जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इस फिल्म ने कुछ खास कमाल तो नहीं किया लेकिन इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को बड़ा किया गया था इस वजह से सारा लाइम लाइट वही ले गए। इस बात से सनी देओल बहुत ज्यादा नाराज हुए और उन्होंने कसम खा ली मैं कभी भी अब अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करूंगा क्योंकि सनी देओल के साथ ऐसा पहले भी हो चुका था।
दरअसल यश चोपड़ा की फिल्म डर में भी सनी देओल के साथ ऐसे हो चुका था। फिल्म में दो अभिनेता सनी देओल और शाहरुख खान थे, लेकिन सारा श्रेय शाहरुख खान ले गए, जिससे सनी देओल यश चोपड़ा के साथ नाराज हो गए और उन्होंने कभी भी यश चोपड़ा के साथ फिल्म न करने की कसम खाई जिसको बरकरार रखा। इसी के साथ ही जया बच्चन की बात करें तो सनी देओल जो अपने करियर के पीक पर थे तो उस समय जाया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री से आउट हो गई थी। इसलिए इनकी जोड़ी सनी देओल के साथ नहीं देखने को मिली। वहीं दूसरी और अभिषेक बच्चन की बात करें तो अमिताभ बच्चन के लाड़ले अभिषेक बच्चन का करियर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और वह क फ्लॉप बनकर रहे। दरअसल हुआ यूं कि जेपी दत्ता ने सनी देओल को लेकर एक फिल्म का निर्माण किया था जिस फिल्म का नाम था बॉर्डर। बॉर्डर फिल्म की कहानी और गाने लोगों के जहन में बैठ गए थे और सारा श्रेय सनी देओल को ही सनी देओल अपने स्टारडम के दम पर इस पर हिट करवाया था और जेपी दत्ता ने इस बात से खुश होकर उन्हें कई सारी फिल्मों में कास्ट करने की बात भी कही थी लेकिन आने वाले समय में जेपी दत्ता ने एक ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया और सनी देओल को पूरी आशा थी कि वह इस फिल्म में कास्ट करेंगे लेकिन जेपी दत्ता ने अभिषेक बच्चन को कास्ट किया और यह बाद सनी देओल को बहुत ज्यादा बुरी लगी।
सनी देओल को यह बात इसलिए बुरी लगी क्योंकि जब डायरेक्टर को फिल्में हिट करवानी होती है तो किसी बड़े सुपरस्टार को लेते हैं और बाद में किसी न्यूकमर को कास्ट कर लेते हैं यह सिर्फ अपने फायदे की सोचते हैं। बताया जाता है कि इस घटना के जेपी दत्ता के साथ भी सनी देओल की थोड़ी-बहुत अनबन देखने को मिली और इसी वजह से सनी देओल अभिषेक बच्चन के साथ भी फिल्म नही की। अब आखिर में ऐश्वर्या राय की बात करें तो ऐश्वर्या और सनी देओल एक साथ दिखने वाले थे और फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी लेकिन आखिर वक्त पर ऐश्वर्या राय ने सनी देओल के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था इस बात को खुद सनी देओल ने ही कबूला था एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि ऐश्वर्या मेरे साथ इसलिए फिल्म नही करना चाहती है क्योंकि मेरी फिल्मों में ज्यादा कुछ करने के लिए हीरोइन के पास होता नही है और सारी ला लाइट सनी देओल ही ले जाते हैं ऐसे मैं ऐश्वर्या ने अपने करियर को देखते हुए मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था।