क्या आप जानते हो आधा हिंदू आधा मुस्लिम है गोविंदा?

गोविंदा भगवान से भी ज्यादा अपनी मां को मानते हैं यह तो सब जानते हैं लेकिन गोविंदा की मां की स्टोरी कोई नहीं जानता है गोविंदा की मदर के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उनकी मदर एक मुस्लिम बैकग्राउंड से आती है शादी के बाद वह हिंदू बन गई और गोविंदा के होने के बाद वह साधवी बन गई तो चलिए आज जानते हैं गोविंदा की मदर के बारे में ही सुपरस्टार गोविंदा अपनी मदर के सबसे बड़े भक्त हैं और भक्त हैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि उनके मदर आज जिंदा नहीं है उसके बावजूद गोविंदा घर से निकलते हैं तो अपनी मदर की तस्वीर पर हाथ जोड़कर उनकी पूजा करके ही निकलते हैं ।

गोविंदा की मदर का नाम वैसे तो निर्मला देवी था लेकिन रियलिटी में उनका नाम नाजीम था 1941 में नाजीम ने अरुण आहुजा के साथ शादी की और शादी के बाद वो बन गई निर्मला देवी निर्मला देवी खुद एक क्लासिकल सिंगर थी और वह शानदार गायकी के लिए जानी जाती थी शादी के बाद भी निर्मला देवी ने अपनी सिंगिंग कंटिन्यू रखी उनके बच्चे भी हुए वह बच्चों को भी देखती और अपने प्रोग्राम्स भी करती लेकिन जब गोविंदा आए तो निर्मला देवी ने एक ऐसा डिसीजन लिया जिसने गोविंदा के माता और पिता के बीच काफी टेंशन खड़ी कर दी।

निर्मला देवी के पेट में जब गोविंदा थे तभी उन्होंने डिसाइड कर लिया था कि वह अब एक साधवी वाली जिंदगी जिएग्जाम इस कारण निर्मला देवी और अरुण आहुजा जो गोविंदा के पिता थे उनके बीच काफी प्रॉब्लम्स हुई इनफैक्ट गोविंदा ने कुछ इंटरव्यूज में यह भी खुलासा किया था कि उनके पिता उनसे नफरत करते थे उन्हें गोद में तक नहीं लेते थे क्योंकि जब गोविंदा पैदा होने वाले थे तभी मां पिता से दूर हो गई वो साधवी बन गई गोविंदा की फैमिली में उनकी मदर उनके फादर और उनका भाई कृति कुमार और इसके अलावा उनकी बहन कामिनी खन्ना और पुष्पा भी थे ।

गोविंदा अपने परिवार के बेहद करीबी रहे यर 1998 में उनकी मदर की डेथ हो गई उसके बावजूद कोई ऐसा दिन नहीं जब गोविंदा ने अपनी मदर की पूजा ना की हो अपनी मदर के बारे में बात नहीं की हो कोई ऐसा इंटरव्यू नहीं जहां गोविंदा ने अपनी मां का नाम नहीं लिया हो

Leave a Comment