बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मों से रिटायरमेंट लेने के फैसले से सभी को चौंका दिया है. एक्टर ने सोमवार सुबह-सुबह घोषणा की कि वह साल 2025 से फिल्मों से दूरी बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई योग्य अवसर मिलता है तो वह फिर से सुर्खियों में आएंगे. हालांकि, एक्टर ने अभी तक ये क्लियर नहीं किया कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा फैसला अचानक क्यों ले लिया? विक्रांत मैसी ने भले इस मामले पर चुप्पी साध रखी है लेकिन उनके साख काम कर चुके एक डायरेक्टर ने हाल ही में विक्रांत के रिटायरमेंट लेने के कारण पर बात की.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाए विक्रांत मैसी के एक पोस्ट ने ऐसी हलचल मचा दी. क्यों एक्टर ने स्टारडम के बीच ऐसा फैसला किया? एक्टर के इस फैसले पर एक डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और सच को उजागकर किया है.
एक निदेशक ने नाम न छापने की शर्त पर इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘विक्रांत मैसी को फिल्मों के साथ ओटीटी से भी बहुत काम मिल रहा है. लेकिन उन्हें डर ये है कि वह खुद को जरूरत से ज्यादा एक्सपोज कर रहे हैं और दर्शक जल्द ही उनसे थक जाएंगे.’ डायरेक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने अक्सर अपनी बातचीत में बहुत सारी फिल्में करने और अपने दर्शकों को थका देने की चिंता व्यक्त की है. इसलिए एक ब्रेक लेना और खुद को कुछ समय देना एक साहसी फैसला किया है.