2019 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जबरात फिल्म आई थी नाम था गली बॉय जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर आलिया का करियर तो चमकाया ही साथ में सिद्धांत चतुर्वेदी जैसा एक्टर इंडस्ट्री को दे दिया अब खबर है कि गली बॉय का सीक्वल बनने की तैयारी की जा रही है।
जिसमें विकी कौशल और अनन्या पांडे को कास्ट किया जा सकता है फिल्म फेयर ने गली बॉय 2 को लेकर एक रिपोर्ट छापी जिसमें बताया गया कि मेकर्स विकी और अरण्या से इस प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहे हैं इसके लिए कई सारी मीटिंग्स भी हो चुकी हैं मगर अभी तुरंत से कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है कास्ट के साथ फिल्म के लिए नए डायरेक्टर को भी लॉक कर लिया गया है फिल्म फेयर ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया अनन्या पांडे की फिल्म खो गए हम कहां के डायरेक्टर अर्जुन सिंह गली बॉय के सीक्वल को डायरेक्ट कर सकते हैं वह इस बात के लिए श्यर हैं कि अनन्या पांडे गली बॉय टू के किरदार को बखूबी निभाएंगी विक्की भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं।
अब देखना होगा कि ऑफिशियल कब इस फिल्म की अनाउंसमेंट की जाती है गली बॉय टू में आलिया रणवीर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी होंगे या नहीं इस पर भी सोर्स ने बात की बताया कि सीक्वल में तो आलिया रणवीर नहीं दिखेंगे मगर अगर दूसरा पार्ट सक्सेसफुल रहा तो इसके तीसरे पार्ट में यह सारी स्टार कास्ट साथ दिख सकती है मगर अभी इस पर कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी फिलहाल तो गली बॉय के दूसरे पार्ट को लेकर खबरें आ रही हैं सब कुछ ठीक रहा तो इस साल फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो सकती है पहली वाली गले बॉय की कहानी एक स्ट्रगलिंग रैपर मुराद की थी फिल्म से आलिया भट्ट का किरदार सफीना और सिद्धांत चतुर्वेदी का किरदार शेर खूब पॉपुलर हुआ फिल्म के गाने और रैप खूब चले ।
इस फिल्म को बहुत सारे अवार्ड्स भी मिले थे बाकी विकी कौशल और अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं इस पिक्चर में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आएंगे इस फिल्म से पहले विक्की की एक और पिक्चर है जिसे रिलीज होना है।