विक्की कौशल की छावा को गज़ब का रिस्पांस मिल रहा है यह कमाई के मामले में साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है छावा ने 23 दिनों में 5090 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद विकी कौशल ट्रोल हो रहे हैं कह रहे हैं कि विकी ने फिल्म को प्रमोट करने के चक्कर में बहुत बड़ा झूठ बोल दिया छावा ने अपनी कमाई से संदीप रेडी वांगा और रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ा है एनिमल के हिंदी वर्जन ने कुल 50 2.98 करोड़ कमाए थे .
इसी के बाद रणबीर और विकी के फैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर भिड़ गए हैं लोग छावा का बीटीएस वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें विकी एंट्री सीक्वेंस शूट कर रहे हैं इस वीडियो में वकी नकली घोड़े यानी कि दमी हॉर्स पर बैठे दिखाई दे रहे हैं हालांकि बाद में यह वीडियो हटवा दिया गया है वीडियो को शेयर कर लोग कह रहे हैं कि विक्की ने झूठ बोला कि उन्होंने फिल्म के लिए घुड़सवारी सीखी कुछ लोग इस वीडियो को कंगना रनौत और उनकी फिल्म मनीक निकाह से भी जोड़ रहे हैं.
मनीक निका की रिलीज के बाद कंगना रनौत का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नकली घोड़े पर बैठी दिख रही थी बीते दिनों छावा प्रमोशंस के दौरान विक्की ने कई सारे इंटरव्यूज दिए उन्होंने बताया था कि फिल्म के लिए उन्होंने हॉर्स राइडिंग सीखी एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा था कि उनके घोड़े का नाम आजाद था फाइनल सीक्वेंस शूट होने से पहले उन्होंने आजाद के साथ काफी वक्त बिताया विकी ने इसी इंटरव्यू में यह भी कहा था कि शूट के वक्त उनका घोड़ा आजाद सबसे आगे था उनके पीछे करीब 100 घोड़े और थे उनकी इसी बात को लोग झूटा बता रहे हैं कह रहे हैं कि बीटीएस वीडियो ने विक्की की पोल खुल दी मगर विक्की के फैंस उनके सपोर्ट में भी उतरे उनका कहना है कि नकली घोड़े का इस्तेमाल फिल्म में क्लोजअप शॉट लेने के लिए किया गया है.
विक्की के एक फैन पेज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा लगता है आपको क्लोजअप शॉट्स के बारे में नहीं पता मुझे इन गवार को यह बताना पड़ रहा है कि विक्की ने सच में असली घोड़े पर सवारी की है कुछ लोग विक्की का पुराना वीडियो भी शेयर कर रहे हैं जिसमें वोह घोड़े की सवारी करते दिख रहे हैं क्लोजअप शॉट की बात करें तो किसी भी फिल्म में वॉर सीक्वेंस या फाइट सीक्वेंस को पास से शूट करने के लिए प्रॉप्स का इस्तेमाल किया जाता है सामने से चले आ रहे घोड़े या किसी भी जानवर के सामने खड़े होकर क्लोजअप शॉट रिकॉर्ड करना मुमकिन नहीं इससे एक्सीडेंट या किसी अनहोनी का चांस रहता है.
वहीं लॉन्ग फॉर्म शॉट के लिए प्रॉप्स यानी कि नकली घोड़ा का इस्तेमाल किया जाए यह संभव नहीं है खैर छावा की कमाई की बात करें तो इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 59.8 करोड़ कमा लिए हैं वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 0.3 करोड़ कमा लिए हैं कुछ दिनों पहले यह तेलुगु में भी रिलीज हुई थी इसके सिर्फ तेलुगु वर्जन ने 8 करोड़ कमा लिए हैं.