सोनाक्षी की शादी के ठ दिन बाद भैया लव ने तोड़ी खामोशी चुप्पी तोड़ लव ने किया ऐलान सुनाया सोनाक्षी और उनके ससुराल वालों से रिश्ता नहीं रखने का फरमान किया खुलासा आखिर जीजा के परिवार से नाराजगी की क्या है वजह इकलौती बहन के ससुर के गहरे राज को लेकर निशाना साधा तो आखिरकार लव सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और दो टूक शब्दों में यह साफ कर दिया है कि ना तो व अपनी छोटी और इकलौती बहन सोनाक्षी सिन्हा के साथ रिश्ता रखेंगे और ना ही उनके ससुराल वालों से इसके साथ ही लव सिन्हा ने वह इशारा भी दे दिया है कि आखिर जीजा जहीर खान की फैमिली से उनकी नाराजगी की वजह क्या है दो ट्वीट्स के जरिए लव सिन्हा ने उस सस्पेंस पर से पर्दा हटा दिया है।
जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता था जैसा कि सब जानते हैं कि 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जही इकबाल के साथ शादी की थी लेकिन अफसोस सोनाक्षी और जहीर की शादी से ज्यादा इस रिश्ते को लेकर सिन्हा परिवार की नाराजगी ने लोगों की अटेंशन को ग्रैब किया खास तौर से बहन की शादी से भाइयों का गायब रहना इस शादी के तमाम फंक्शन में सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश कहीं नजर नहीं आए थे जिसके बाद से ही बार-बार यह सवाल पूछा जा रहा था कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि लव और कुश ने अपनी इकलौती बहन की शादी का ही बॉयकॉट कर दिया दिया सोनाक्षी की खुशियों में लव और कुश ने शामिल होना जरूरी नहीं समझा तो अब लव ने दो ट्वीट्स के जरिए अपना जवाब दे दिया है जिसने हर किसी को चौका दिया है सबसे पहले 30 जून को लव ने एक न्यूज़ आर्टिकल में छपी कुछ लाइंस को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था।
जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके पारिवारिक बिजनेस के बारे में सावधानी पूर्वक तैयार की गई न्यूज़ स्टोरीज के साथ दूले के पिता एक राजनेता से निकट जैसे अस्प क्षेत्रों पर कोई भी ध्यान नहीं देता जिनकी आईडी पूछताछ वाशिंग मशीन में गायब हो गई थी ना धूले के पिता के दुबई में रहने की भनक थी लव केस ट्वीट ने लोगों को कंफ्यूजन में डाल दिया था कि आखिर लव किस और इशारा कर रहे हैं जिसके बाद लव ने 1 जुलाई की दोपहर को एक और ट्वीट किया और लिखा कि कारण बहुत साफ है कि मैं इसमें क्यों शामिल नहीं हुआ और चाहे कुछ भी हो मैं कुछ लोगों के साथ नहीं जुडू मुझे खुशी है कि के एक सदस्य ने पीया टीम द्वारा पेश की जा रही रचनात्मक कहानियों पर भरोसा करने के बजाय अपनी रिसर्च की लव के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि जीजा जहीर के परिवार से उनकी नाराजगी की वजह सोनाक्षी के ससुर इकबाल रतन सि के कुछ गहरे राज हैं जिसका जिक्र उस रिपोर्ट में भी किया गया है।
इकबाल रतन सिह के बिजनेस और दुबई कनेक्शंस का जिक्र उस रिपोर्ट में किया गया है और लव ने उस रिपोर्ट को हाईलाइट कर बिना कुछ बोले दो टूक शब्दों में जता दिया है कि वो सोनाक्षी और उनके ससुराल वालों से कोई संबंध नहीं रखेंगे