मुकेश तिवारी ने साल 1998 में आई ‘चाइना गेट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मुकेश ने इस फिल्म में जगीरा का किरदार निभाया और पहली फिल्म से अपनी अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने साल 1994 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की और यहीं पढ़ने वाली एक लड़की से प्यार हुआ.मुकेश तिवारी, एनएसडी में पढ़ने वाले कई प्रतिभाशाली कालाकारों आशुतोष राणा, कुमुद कुमार मिश्रा और यशपाल शर्मा के बैचमेट रहे हैं. एनएसडी से पास होते ही मुकेश गर्लफ्रेंड वायलट नाजीर से शादी की. दोनों की शादी 20 जून 1995 में को हुई.
मुकेश तिवारी और वायलट नाजीर तिवारी की शादी को आज 34 साल हो गए हैं. दोनों का एक बेटा भी है. हालांकि, मुकेश और वायलट कभी एक साथ दिखाई नहीं दिए हैं. मुकेश सोशल मीडिया पर बेटे या पत्नी के साथ वाली तस्वीरें शेयर नहीं करते हैं.
वायलट नाजीर खुद भी एक एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. नवभारत टाइम्स के मुताबिक, वायलट अभी वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की रिपेरेट्री कम्पनी में काम कर रही हैं. मुकेश और वायलट इंडस्ट्री से दूर कॉर्पोरेट वर्ल्ड में काम कर रहा है.
वायलट नजीर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने साल 2022 में पति मुकेशन तिवारी के साथ एनएसडी के दिनों की तस्वीर शेयर की थी. दो साल पहले ही उन्होंने बेटे के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका बेटा शेरवानी और पगड़ी पहने दिखा.
वायलट नजीर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने साल 2022 में पति मुकेशन तिवारी के साथ एनएसडी के दिनों की तस्वीर शेयर की थी. दो साल पहले ही उन्होंने बेटे के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका बेटा शेरवानी और पगड़ी पहने दिखा.
मुकेश तिवारी और वायलट नाजीर के रिश्ते के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन लगता है कि मुकेश और वायलट अपनी पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी को मेंटेन किए हुए हैं. एक्ट्रेस होने के बावजूद वायलट फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं.