69 की उम्र में विवादों में छाए हैं सिंगर उदित नारायण फीमेल फैंस को लिप किस करने की वजह से बुढ़ापे में हो रही है खूब फजीहत नया नहीं है उदित के लिए विवादों में छाना पहले भी बन चुका है निजी जिंदगी का तमाशा पहली बीवी के होते उदित ने कर ली थी दूसरी शादी बर्सों तक दुनिया से छिपाई पहली बीवी की बात जब खुला राज तब हुआ था खूब हंगामा जी हां 69 साल के मशहूर सिंगर उदित नारायण इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
लेकिन अफसोस अपने किसी नए गाने की वजह से नहीं बल्कि किस की वजह से दरअसल सोशल मीडिया पर उदित नारायण की कुछ तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं जिनमें सिंगर को एक लाइव कंसर्ट के दौरान अपनी कुछ फीमेल फैंस को होठों पर किस करते हुए देखा जा सकता है जैसे ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो खूब हंगामा मच गया 69 साल के सिंगर को चौतरफा ट्रॉल किया जाने लगा.
हालांकि हंगामा बढ़ता देख उदित ने अपने किस पर सफाई भी दी उदित ने अपनी सफाई में कहा कि फैंस दीवाने होते हैं इस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए हालांकि बावजूद इसके उदित की ट्रोलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है वायरल हुई किस के बाद अब उदित की निजी जिंदगी के उस सबसे बड़े के किस्से भी सुर्ख में छा गए हैं जब अचानक एक महिला ने मीडिया में आकर किया था उदित की पहली बीवी होने का दावा और जब उदित का सच सामने आया तब हर कोई दंग रह गया था.
यह किस्सा है साल 2006 का जब रंजना नाम की एक महिला ने दावा किया था कि वह उदित की पहली पत्नी है रंजना ने मीडिया को बताया था कि साल 1984 में उदित ने उनके साथ शादी की थी हालांकि अपनी इस शादी को उदित ने बर्सों तक दुनिया से छिपाए रखा मुंबई आने के बाद उदित ने साल 1985 में दीपा नारायण से शादी कर ली थी इस शादी से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण हुए लेकिन अपनी पहली पत्नी से उदित ने दुनिया को कभी नहीं मिलवाया और ना ही उसे तलाक दिया.
लेकिन साल 2006 में उदित के इस राज का पर्दाफाश हो गया जब उदित अपने एक म्यूजिक शो के लिए पटना गए थे तब अचानक रंजना भी होटल पहुंच गई रंजना अपने साथ मीडिया रिपोर्टर्स को भी लाई थी और होटल पहुंच खूब तमाशा किया रंजना ने दावा किया कि वह उदित की पहली पत्नी है इस खुलासे के बाद खूब हंगामा मच गया हालांकि तब उदित ने रंजना को अपनी बीवी मानने से इंकार कर दिया था लेकिन इस बार रंजना ने हार नहीं मानी रंजना ने अपनी हक की लड़ाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया रंजना ने तब मीडिया में खुलासा किया था कि उदित नारायण उन्हें की दिया करते थे.
रंजना के मुताबिक उदित नारायण उन्हें ब्लैकमेल करते थे कि अगर वह अपनी शादी की बात सार्वजनिक कर देंगी तो वह आत्महत्या कर लेंगे इसी डर से रंजना ने बर्सों तक अपना मुंह नहीं खोला था बाद में उदित को अपना गुनाह कबूल करना पड़ा था रंजना को अपनी पहली पत्नी के तौर पर उदित को स्वीकार करना पड़ा था पहली शादी के इस खुलासे के बाद उदित को खूब बदनामी झेलनी पड़ी थी.