गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का छलका दर्द कहा – पापा बचपन में कभी मेरे…

जाने-माने एक्टर गोविंदा की बेटी और एक्ट्रेस टीना आहूजा लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने एक पोर्टल को इंटरव्यू दिया। जिसमे अब पापा गोविंदा के साथ अपने बचपन के दिनों के बारे में बताया है। उन्होंने खुलासा किया कि एक्टर कभी-भी बचपन में साथ नहीं होते थे। क्योंकि वह काम में व्यस्त रहते थे। जिस कारण सबकुछ उनकी मां सुनीता आहूजा ने ही किया। हालांकि बाद में टीना अपने पिता के काम को सम्भालने के बाद उनके और करीब आईं। हालांकि एक्टिंग में करियर बनाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसलिए पिता के साथ पर्दे के पीछे रहकर काम कर रही हैं।

‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में टीना ने बताया, ‘लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन मेरे पापा शायद ही कभी मेरे स्कूल आए हैं। मेरे स्कूल के दिनों में, मेरे पापा कभी आसपास नहीं रहते थे। हमेशा मेरी मां ही हमारे लिए लंच लाती थीं, खाने जाती थीं… वह ही सबकुछ करती थीं। स्कूल के दिनों में वह शायद ही कभी वहां होते थे, वह या तो हैदराबाद या स्विटजरलैंड में होते थे। इसलिए, मुझे पापा के साथ काम करना वाकई पसंद आने लगा। लोग मुझ पर ज्यादा ध्यान और महत्व देने लगे।’

जब उनसे पूछा गया कि वह अपने पिता के साथ क्या करती हैं, तो टीना ने बताया, ‘मेरे पास एक कंपनी थी, हम उनके साथ कई शो और कार्यक्रम कर रहे थे… हम हर तरह से पापा के साथ बिजी रहते थे।’ वहीं सुनीता आहूजा ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि टीना के जन्म के समय गोविंदा मौजूद नहीं थे। उस वक्त एक्टर 5 शिफ्टों में काम कर रहे थे।

सुनीता ने यह भी बताया कि पहले साल तक उन्होंने अपनी शादी को छिपाए रखा, क्योंकि उन्हें उस समय गोविंदा के स्टारडम के बारे में पूरी तरह से पता नहीं था। गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की; उनके दो बच्चे हैं, बेटी टीना और बेटा यशवर्धन। एक और होता लेकिन सुनीता ता मिसकैरेज हो गया था।

Leave a Comment