सेलेब्स कमाई के मामले में बड़े बिजनेसमैन से कंपीटिशन नहीं कर सकते, लेकिन वह इनकम टैक्स भरने में वह कम नहीं है. भारत में कई बड़े बॉलीवुड और स्पोर्ट सेलेब्स हैं जो करोड़ों का टैक्स भरने के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, सलमान खान, शाहरुख खान बड़े नाम हैं.
अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल ठीक नहीं गए. उनकी लगातार 10 फिल्में फ्लॉप हुईं. इसने उनकी कमाई पर भी असर डाला है, जिससे उनका इनकम टैक्स रिटर्न भी प्रभावित हुआ है. वह अक्सर सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स में टॉप पर होते थे. लेकिन इस बार उनका यह टैग कोई लेकर चला गया.
देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी ने पिछले साल अकेले 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. फॉर्च्यून इंडिया ने इस साल सितंबर में भारत में सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की थी. इस सूची में वे सेलेब्स शामिल थे जिन्होंने 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए सबसे ज्यादा टैक्स भरा.
सुपरस्टार शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये टैक्स का भरा टॉप पर रहे. इसकी वजह यह रही कि उन्होंने 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ दी. यह सच में चौंकाने वाला था. इन फिल्मों की सक्सेस से शाहरुख ने अपना खोया हुआ स्टारडम भी हासिल किया.
शाहरुख खान के बाद अगला नाम तमिल स्टार थलापति विजय का है. 50 साल के विजय ने 2023-24 में 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा. उनकी फिल्म ‘लियो’ ने 623 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. उनकी ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ भी ब्लॉकबस्टर रही.
इन दोनों सुपरस्टार के बाद सलमान खान का नंबर आता है, जिन्होंने 75 करोड़ रुपए का टैक्स भरा. वहीं, अमिताभ बच्चन चौथे नंबर रहे हैं. बिग बी ने 71 करोड़ रुपए का टैक्स भरा. क्रिकेट विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपए का टैक्स भरा और पांचवें नंबर रहे.
अक्षय कुमार टॉप 5 में नहीं है. फिल्मों के लेकर भी उनके करियर पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि उनके पास अब कई मेगाबजट फिल्म है. फॉर्च्यून इंडिया ने क्लियर किया कि इन आंकड़ों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के एडवांस टैक्स भुगतान के आधार बनाया गया है.