9 अक्टूबर 2024 को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया 86 वर्षीय रतन टाटा अपने कारोबारी समझ कारोबार के तौरतरीकों और समाज सेवा के लिए तो जाने हीजाते थे इसके इतर उन्हें नई जमाने कीकंपनियों माने स्टार्टअप्स में भी निवेशकरने का बड़ा शौक था।
रतन टाटा को इनोवेटिव बिजनेस आईडियावाली कंपनियां बहुत पसंद थी जहां टैलेंटइनोवेशन नजर आया वहां रतन टाटा का निवेशजाना तय है डटा प्लेटफॉर्म ट्रैक्शन केमुताबिक रतन टाटा ने करीबन 45 स्टार्टअप्स में निवेश कर रखा था रतन टाटा अपनीइन्वेस्टमेंट यूनिट यूसी आरएनटी फंड केजरिए इन कंपनियों में पैसे लगाते थे इसकेअलावा बतौर एंजल इन्वेस्टर भी उन्होंने कईस्टार्टअप्स में पैसे लगा रखे थे जब कोईशख्स अपनी निजी संपत्ति से स्टार्टअप्समें पैसे लगाता है तो उसे एंजल इन्वेस्टर कहते हैं रतन टाटा ने जिन स्टार्टअप्स मेंनिवेश कर रखा है उनमें राइड हेलिंग एप लाफिनटेक प्लेटफॉर्म पेटिएम कार्ट घरेलू कामों के लिए ऑनलाइनसर्विस देने वाली अर्बन कंपनी इलेक्ट्रिकस्कूटर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जैसे नामशामिल हैं उन्होंने ज्यादातर निवेश 2015से 17 के बीच किए थे जिनमें से कईकंपनियां आज की तारीख में अपनी फील्ड मेंबड़ा नाम बन चुकी हैं जैसे इस समय देश के सफल राइहीलिंग एप्स में शुमार है।
ओला इलेक्ट्रिक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्पेस में टॉपकंपनियों में गिनी जाती है इनके अलावा ऑनलाइन मार्केट प्लेस स्नैप डील फिटनेस औरवेलनेस प्लेटफॉर्म क्यर फिट ट्रेडिंगप्लेटफॉर्म अप स्टॉक्स रेंट पर प्रॉपर्टीजबुकिंग की सुविधा देने वाली नेस्टवे भी रतन टाटा का इन्वेस्टमेंट हासिल कर चुकी हैं यह लिस्ट काफी लंबी है इस लिस्ट मेंआगे नाम आता है मलेक्स कैश करो ट्रैक्शनलिब्रेट जिवा में योर स्टोरी टॉर्क मोटर्सएंपियर व्हीकल्स स्नाप बिज लेट्स वेंचरक्विक पड इनविक्टस अंकलगी एक्ससीओ बॉक्स nद प्रिंट बोहेको टीम इंडस मैप माय जिनोम बोट इंडस्ट्रीज मैड रेट गेम्सगुड फेलोस कार्या ब्लूस्टोन कारकीन हेल्थकेयर होल शेफ रिपोज आईक्योर मैलेट जैसेस्टार्टअप्स का भी नाम शामिल ज्यादातरइन्वेस्टर उन्हीं कंपनियों या इंडस्ट्रीमें इन्वेस्ट करते हैं।
जहां मोटी कमाई होने के आसार दिखते हैं या फिर ऐसी फील्डचुनते हैं जो बहुत ज्यादा ट्रेंड में होजिनमें बहुत ज्यादा पैसा लग रहा हो लेकिन रतन टाटा ने कोई एक फील्ड नहीं चुनी रतनटाटा कहते थे कि वोह स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट को लर्निंग एक्सपी मतलब एक सीख की तरह देखते हैं इसलिए उन्होंने बच्चों से लेकर मेल फीमेल यंग बढ़े बूढ़ों पेट्स सभी इंडस्ट्रीज पर फोकस स्टार्टअप्समें निवेश कर रखा था जैसे जिवा और ब्लूस्टोन महिलाओं की कैटेगरीपर फोकस स्टार्टअप है इनविक्टस की फील्ड में काम कर रहा है।
डॉग स्पइ कुत्तों के लिए अलग-अलग कैटेगरी के फूड बेचता है मैड रेट गेम्स फर्स्ट क्राईबच्चों पर फोकस्ड है गुड फेलोज बुजुर्गों पर फोकस्ड है गुड फेलोज शांतन नायडू ने शुरू किया यह शांतन वही है जिन्हें रतन टाटा का सबसे खास दोस्त माना जाता हैशांतन टाटा ट्रस्ट के सबसे यंग मैनेजर भीहैं रतन टाटा ने जिन कंपनियों में निवेशकिया उन कंपनियों में भी रतन टाटा केकारोबारी सिद्धांतों की झलक दिखती हैअर्बन कंपनी के कोफाउंडर अभयराज सिंह बहल रतन टाटा के साथ पुराना किस्सा याद करते हुए कहते हैं रतन टाटा से उनकी पहली मुलाकात 2015 में हुई थी।