एक्स आदर जैन की शादी के 19 दिन बाद तारा सुतारिया ने की सगाई ? दिखाई रिंग, लोग बोले- ये है बदला।

क्या तारा सुतारिया ने की सीक्रेट एंगेजमेंट क्या एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन की शादी के बाद एक्ट्रेस ने की सीक्रेट सगाई तारा की रिंग फिंगर में जगमगाता दिखा बड़ा सा हीरा तो सोशल मीडिया पर छिड़ी एक्ट्रेस की सगाई की चर्चा लोग बोले यह है दिल जली तारा का एक्स से बदला.

जी हां बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने होली के मौके पर उनके फैंस को धमाकेदार सरप्राइज दिया है या यूं कहे कि तारा ने रंगों के त हार होली से एन पहले बम फोड़ दिया है क्योंकि सोशल मीडिया पर यह चर्चा छिड़ी है कि एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन की शादी के सिर्फ 19 दिन बाद ही तारा ने भी चोरी-चोरी चुपके-चुपके सगाई कर ली है और इन खबरों को हवा दी है इन तस्वीरों ने .

दरअसल तारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बेहद ही खूबसूरत और चमचमाती डायमंड रिंग फ्लांट करती नजर आ रही हैं चांद से चमकती तारा की रिंग फिंगर में दमकती इस हीरे की अंगूठी का कनेक्शन लोगों ने उनकी सीक्रेट एंगेजमेंट से जोड़ दिया है लोगों का कहना है कि तारा ने सगाई करके एक्स आदर जैन को करारा जवाब दिया है.

आदर के टाइम पास वाला कमेंट सुनकर तारा ने उनसे यूं सगाई करके बदला लिया है ब्रेकअप के सालों बाद एक्ट्रेस फिर से किसी के प्यार में पड़ गई हैं और उन्होंने अपने रिश्ते को एंगेजमेंट तक पहुंचा दिया है इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करके लिखा भाई टाइम पास ने टाइम पकड़ लिया एक और यूजर ने लिखा रिंग तो बस शुरुआत है अब पूरी कहानी लिखी जाएगी .

एक अन्य यूजर ने लिखा अब दिया ना अपने टाइम पास का करारा जवाब हालांकि जानकारी के लिए आपको बता दें कि फैंस जिस बात का कयास लगा रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है सच तो यह है कि एक्ट्रेस ने रिंग फ्रंट जरूर की है लेकिन उन्होंने एंगेजमेंट नहीं की है बल्कि ये डायमंड रिंग उन्होंने अपने आप को खुद गिफ्ट की है.

जी हां तारा ने सेल्फ लव के तौर पर खुद को यह स्पेशल तोहफा दिया है एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में भी सेल्फ लव की बात की है और लिखा था एक महिला के तौर पर आपका अंतिम वादा खुद से होता है और यह जिंदगी का सबसे बड़ा सुख है आप वही बने रहे जो आप इस दुनिया के सामने हैं मैं अपने वजूद का जश्न खुद को एक रिंग गिफ्ट करके मनाती हूं यह उस बात का रिमाइंडर है कि मैं खुद से कितना प्यार करती हूं जानकारी के लिए बता दें कि एक समय पर तारा सुतारिया आदर जैन के प्यार में पूरी तरह डूबी हुई थी 2023 में ब्रेकअप होने से पहले दोनों ने 4 साल तक डेट किया था लेकिन प्यार का रिश्ता टिक नहीं पाया तारा से ब्रेकअप के बाद आदर ने आले आडवानी के साथ डेटिंग करनी शुरू कर दी थी और अब दोनों की शादी भी हो चुकी.

Leave a Comment