तमन्ना भाटिया और विजय का रिश्ता टूटने की ये है वजह।

क्यों हुआ तमन्ना विजय का ब्रेकअप सामने आई असली वजह बॉलीवुड की गलियारों से आने वाली एक खबर ने सभी को शौक कर दिया और वह यह कि तमन्ना विजय ने अब अलग होने का फैसला ले लिया है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करीब 2 साल डेट करने के बाद कपल ने म्यूचुअल अलग होने का फैसला लिया वहीं अब तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की असली वजह का खुलासा भी हो गया है.

दरअसल सियासत डेली की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो तमन्ना और विजय के बीच दरार तब शुरू हुई जब तमन्ना घर बसाने का दबाव महसूस कर रही थी कथित तौर पर तमन्ना 30 बार है और अब वह शादी कर घर बसाने के लिए एक्साइटेड थी वहीं न्यूज़ पोर्टल ने दावा किया कि यही बात दोनों स्टार्स के बीच टेंशन का मुद्दा बन गई अब यह बात कितनी सच है कितनी झूठ यह कहना मुश्किल है वहीं शुभंकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान विजय ने उनके और तमन्ना के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी.

विजय ने कहा था मुझे लगता है कि हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि अगर हम एक साथ समय बिताना पसंद करते हैं और अगर हम एक दूसरे को पसंद करते हैं तो इसे छुपाने की कोई जरूरत नहीं है किसी भी रिश्ते को छुपाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है आप एक साथ बाहर नहीं जा सकते आपके दोस्त आपकी तस्वीरें नहीं खींच सकते मुझे ऐसे बैन पसंद नहीं है मैं पिंजरे में बंद नहीं होना चाहता था मैं अपनी फीलिंग्लेस इनसे बेहतर तो और कोई नहीं बता सकता.

Leave a Comment