श्रद्धा कपूर और तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री अपन टैलेंट के दम पर पहचान बनाई है. दोनों ही एक्ट्रेसेस सालों से काम कर रही हैं और फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. दोनों को फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था. इस फिल्म में श्रद्धा लीड रोल में थीं और तमन्ना ने आइटम सॉन्ग किया था.
तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग बहुत ज्यादा वायरल हुआ था. तमन्ना और श्रद्धा दोनों ही लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन करती हैं. आइए जानते हैं दोनों एक्ट्रेसेस में से कौन ज्यादा अमीर है.
GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ तकरीबन 123 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस एक फिल्म का लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वो जुहू में एक लग्जरी अपार्टमेंट में किराए पर रहती हैं. वो इस अपार्टमेंट का 6 लाख रुपये प्रति महीना किराया देती हैं. उनकी सालाना इनकम की बात करें तो ये 6 करोड़ के आसपास है. उनकी मंथली इनकम लगभग 1.5 करोड़ रुपये है.
वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करती हैं. वो एक एंडोर्समेंट का 1.6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास ऑडी Q7 (83.3 लाख), मर्सिडीज बेंज GLE, BMW 7 (1.50 करोड) जैसी कार हैं.लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, एक्ट्रेस को इंटरनेशनल ट्रिप्स पर जाना बहुत पसंद है. वो शूज और बैग्स पर भी काफी खर्चा करती हैं. एक्ट्रेस के पास 10 करोड़ के एक्सपेंसिव शूज का कलेक्शन भी है।
वहीं तमन्ना भाटिया की नेटवर्थ की बात करें तो GQ के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म का 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW 320i, मर्सिडीज बेंज GLE और Mitsubishi Pajero Sport है. जूम टीवी के मुताबिक, तमन्ना के पास जुहू-वर्सोवा लिंक रोड़ पर एक अपार्टमेंट है. ये अपार्टमेंट 14वें फ्लोर पर है और इसकी कीमत 16.60 करोड़ रुपये है.