सोनाक्षी के बाद सैफ – करीना के बेटे तैमुर के नाम पर कुमार विश्वास ने किया बबाल मचाने वाला बयान – जिस आदमी ने हिंदुस्तान में आकर …

कुमार विश्वास एक बार फिर से अपने बयानबाजी को लेकर विवादों में आ गए हैं मालूम हो कि हाल ही में कविता समारोह के दौरान कुमार विश्वास ने दिग्गज अभिनेता शत्रुगन सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर इशारों इशारों में बयानबाजी की थी वहीं अब उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान को लेकर इनडायरेक्ट वे में कटाज किया है ।

तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने तैमूर के नाम को लेकर तंज कसा है उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि सेलिब्रिटीज को अपने बच्चों के नाम सोच समझ कर रखने चाहिए एक ऐतिहासिक के नाम पर नाम रखने की बजाय वे कोई और नाम भी रख सकते थे इन नामों के नेगेटिव मतलब होते हैं वही कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे यह भी कहा कि अब यह नहीं चलेगा कि पॉपुलर तुम हमसे लोगे पैसा हम देंगे टिकट हम खरीदेंगे।

हीरो और हीरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद होगी उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे यह नहीं चलेगा भैया इतने नाम पड़े हैं यार कुछ भी रख लेते तुम रिजवान रख लेते उस्मान रख लेते यूसुफ रख लेते हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते लेकिन तुमने बस एक ही नाम चुना वहीं कुमार विश्वास ने आगे यह भी कहा कि जिस बदतमीज और लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां बहनों के साथ किया वह लफंगा ही तुम्हें मिला इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए और अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे तक नहीं हम बनने देंगे यह याद रखना यह भारत जागा हुआ है नया भारत है हालांकि अभी तक सैफ अली खान या करीना कपूर खान की तरफ से कुमार विश्वास के इस स्टेटमेंट पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

वहीं आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले ही कुमार विश्वास ने सोनाक्षी और जहीर के इंटर रिलीजन मैरिज पर भी तंज कसा था उन्होंने बिना नाम लिए कहा था कि अपने बच्चों को रामायण सिखाएं अन्यथा ऐसा भी हो सकता है कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन कोई और आपके घर की लक्ष्मी छीन ले जाए वहीं आपको बता दें कि शत्रुघन सिन्हा के घर का नाम रामायण है और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से रचाई।

Leave a Comment