महेश बाबू और एसएस राज मौली की फिल्म एसएसएमबी 29 की शूटिंग शुरू हो चुकी है राज मौली अपनी इस फिल्म से इंडियन सिनेमा इतिहास में कुछ नया रचने की तैयारी कर रहे हैं कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा चुका है कि यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है अब पता चला है कि एसएसएमबी 29 में राजमो प्राचीन समय के काशी को दिखाएंगे साथ ही यह फिल्म दो अलग-अलग टाइम पीरियड में घटेगी राजम की इस फिल्म से प्रियंका चौपड़ा सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं।
इस मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे राज मौली फिल्म को लेकर कई सालों से काम कर रहे हैं फिर चाहे वो स्क्रिप्टिंग पर हो या इसका प्री प्रोडक्शन पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया इस जंगल एडवेंचर वाली फिल्म में काशी के पुराने इतिहास को दिखाया जाएगा जिसमें माइथोलॉजी का भी इनपुट होगा काशी के इतिहास में जो कुछ हुआ है।
उसकी कड़ियां वर्तमान में होने वाली घटनाओं से जुड़ी होंगी इस फिल्म को पूरी तरह से रियल लोकेशन पर शूट करना मुश्किल है इसलिए मेकर्स हैदराबाद में प्राचीन काशी का सेट बनाएंगे फिल्म के कुछ जि से रियल लोकेशन पर शूट होंगे और कुछ सेट पर फिल्म के नैरेटिव में काशी खुद एक किरदार होगा वैसे 2024 में आए प्रभास की फिल्म कलकी 2898 एडी में भी काशी शहर की कहानी दिखाई गई थी।
नाग अश्विन की इस फिल्म में वर्तमान समय से 800 साल आगे का काशी शहर दिखाया गया था जो कि पूरी तरह बंजर हो चुका है राजमल एसएसएमबी 29 में काशी को कैसे दिखाएंगे य वक्त बताएगा रिपोर्ट्स ये भी है कि इस फिल्म का रामायण से भी तगड़ा कनेक्शन होगा महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित होगा वैसे फिल्म को हाइब्रिड मोड में शूट किया जाना है।
मतलब फिल्म का कुछ हिस्सा रियल लोकेशन पर कुछ जंगलों में शूट होगा और कुछ हिस्सा स्टूडियो या सेट पर सोर्स ने आगे कहा जंगल नदी और गुफाओं के शॉट्स लेने के लिए राजमल अलग तरीके की तैयारी कर रहे हैं ताकि वह जनता को ना भूल पाने वाला एक्सपीरियंस दे सकें वह इंडिया और अफ्रीका में कुछ ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं जहां अभी तक किसी भी फिल्म की शूटिंग ना हुई हो ताकि जनता को फिल्म देखकर अलग तरह का अनुभव हो राजमल अपनी तरह की फिल्में बनाते हैं उनकी पिछली फिल्में मगधीरा बाहुबली फ्रेंचाइजर आरआरआर इस बात का प्रमाण है उन्हें उनकी फिल्मों के लिए वैश्विक स्तर पर पहचान मिल चुकी है एसएसएमबी 29 को बनाने से पहले वह अपनी ग्लोबल पॉपुलर को ही ध्यान में रख रहे हैं वो कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जिसकी चर्चा इंडिया से बाहर भी हो पोस्ट प्रोडक्शन को भी मजबूत बनाने के लिए उन्होंने नेशनल के अलावा इंटरनेशनल स्टूडियो से भी कांटेक्ट किया है।
रिपोर्ट्स थी कि इस फिल्म में राजमल हीरो और विलन के कॉन्फ्लेट या फेस ऑफ को अलग तरीके से दिखाना चाहते हैं वह अभी तक के टिपिकल हीरो विलन वाले फॉर्मूले को बदलकर दोनों किरदारों पर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं पिछले दिनों फिल्म के सेट से एक वीडियो भी सामने आई थी उड़ीसा में शूट हो रहे इस हिस्से से लीक हुई तस्वीर में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आ रहे थे हालांकि बाद में इन तस्वीरों और वीडियोस को इंटरनेट से हटवा लिया गया।
प्रियंका चोपड़ा भी अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करने के लिए आज उड़ीसा पहुंच चुकी हैं वो फिल्म फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी प्रियंका के फिल्म में होने से इंटरनेशनल ऑडियंस भी फिल्म में दिलचस्पी लेगी फिलहाल इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया अगले कुछ महीनों में इस फिल्म को ऑफिशियल अनाउंस किया जाएगा मगर मेकर्स तकरीबन तय कर चुके हैं कि इस फिल्म को 2027 की गर्मियों में रिलीज करेंगे।