एसएस राजा मूल्य और महेश बाबू ने एसएसएमबी 29 की शूटिंग शुरू कर दी है मेकर्स इस बात का बहुत ध्यान रख रहे हैं कि फिल्म से कुछ भी लीक ना हो किसी भी तरह की जानकारी सेट से बाहर ना जाए मगर वह जितना चीजों को छिपाना चाह रहे हैं उतनी ही चीजें फिल्म से बाहर आती जा रही है अब इस जंगल एडवेंचर फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी एक और बात पता चली है.
उड़ीसा की उप मुख्यमंत्री प्रभाती पीड़ा ने अपने एक पोस्ट से फिल्म पर एक बड़ा अपडेट दे दिया है रिपोर्ट्स थी के एसएसएमबी 29 से कई सालों बाद प्रियंका चोपड़ा बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करेंगी साथ ही यह भी खबरें आई कि मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे मगर मेकर्स की तरफ से फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई खबर नहीं आई.
अब प्रभाती परेड ने अपने एक्सपोस्ट से इसकी कास्टिंग पर मोहर लगा दी है उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर किए पोस्ट में लिखा पहले उड़ीसा के मलका नगरी में पुष्पा टू और अब राजू मौली की अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी 29 की शूटिंग हो रही है जिसमें सुपरस्टार महेश बाबू पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगे .
इसे कोरापुट में शूट किया जाएगा यह इस बात का सबूत है कि उड़ीसा फिल्म की शूटिंग के लिए एक सिनेमेट लैंडस्केप उपलब्ध करवाता है इससे ओड़ीशा के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे यह एक प्राइम शूटिंग डेस्टिनेशन भी बन जाएगा हम सभी फिल्म इंडस्ट्रीज का स्वागत करते हैं कि वह आए और उड़ीसा को एक्सप्लोर करें हम उनका पूरा साथ देने का वादा भी करते हैं.
प्रभाती के इस पोस्ट के बाद यह कंफर्म हो हो गया है कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे राजा मोली फिल्म से जुड़े डिटेल्स को जितना छुपाना चाहते हैं उतना ही चीजें सामने आ रही हैं बीते दिनों सेट से एक तस्वीर भी बाहर आई थी जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीनाथ सुकुमारन दिख रहे थे.
हालांकि बाद में मेकर्स नहीं ये तस्वीरें सोशल मीडिया से तुरंत हटवा ली इस फोटो में पृथ्वीराज व्हील चेयर पर बैठे दिख रहे थे बाद में रिपोर्ट्स आई कि राजा मोली ने इस मेजर लीग के बाद सेट पर तीन लेयर की सिक्योरिटी लगा दी ताकि आगे फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी बाहर ना आए खैर राजा मोली इस फिल्म में प्राचीन समय के काशी को दिखाएंगे.
साथ ही यह फिल्म दो अलग-अलग टाइम पीरियड में घटेगी फिल्म को हाइब्रिड मोड में शूट किया जाएगा फिल्म का कुछ हिस्सा रियल लोकेशन पर यानी जंगलों में शूट होगा कुछ हिस्सा स्टूडियो या सेट पर शूट होगा फिलहाल इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया अगले कुछ महीनों में इस फिल्म को ऑफिशियल अनाउंस भी किया जाएगा मगर मेकर्स तकरीबन तय कर चुके हैं कि इस फिल्म को 2027 की गर्मियों में ही रिलीज किया जाएगा.