सनी देओल की ठुकराई हुई इस फिल्म में शाहरुख ने किया काम, निभाई गूंगे की भूमिका।

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान है। दर्शक उनके नामभर से फिल्म देखने पहुंच जाते हैं। पर आज हम आपको शाहरुख खान की ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो फ्लॉप हो गई थी। यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में पहले शाहरुख खान का रोल सनी देओल को ऑफर हुआ था। हालांकि, सनी देओल ने रोल निभाने से मना कर दिया था।

इस फिल्म का नाम है कोयला। फिल्म में शाहरुख खान ने एक गूंगे व्यक्ति का रोल निभाया है। इस फिल्म में अमरीष पुरी ने विलेन की भूमिका में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए पहली पसंद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल थे। हालांकि, सनी देओल ने इस रोल को निभाने से मना कर दिया था, जिसके बाद यह रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ था।

इस फिल्म में चूंकी शाहरुख खान ने गूंगे व्यक्ति का रोल निभाया था, इसलिए फिल्म में उनके कोई डायलोग नहीं हैं। माना जाता है कि फिल्म में शाहरुख के डायलोग ना होने की वजह से भी यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का नाम शंकर होता है।यह फिल्म 07 अप्रैल 1997 को सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म को ऋतिक रौशन के पिता राकेश रौशन ने डायरेक्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 12 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.2 है। वहीं, फिल्म को आप जी5 पर फ्री में देख सकते हैं।

Leave a Comment