शाहरुख खान ने किराए पर लिया डुप्लेक्स घर, कीमत जान रह जाएंगे दंग।

शाहरुख खान ने मुंबई के पोश एरिया पाली हिल में लिए दो लग्जरी डुप्लेक्स फ्लैट्स यहां क्या शाहरुख खुद रहने वाले हैं या किसी फैमिली मेंबर के लिए उन्होंने फ्लैट ले लिया है वेल बादशाह बॉलीवुड शाहरुख खान एक और बार न्यूज़ में है लेकिन इस बार किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने नए घरों की वजह से .

जी हां एसआरके ने रिसेंटली पाली हिल मुंबई में दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स रेंट किए हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग खान ₹ 2.9 करोड़ एनुअल रेंट देने वाले हैं जो ₹ 2.15 लाख पर मंथ बनता है यह लीज 14 फरवरी 2024 को रजिस्टर हुई थी और 3 साल तक वैलिड रहेगी वैसे सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि ये दोनों अपार्टमेंट्स किसी और के नहीं बल्कि जैकी भगनानी और उनकी सिस्टर दीपशिका देशमुख हैं एक अपार्टमेंट सिर्फ जैकी भगनानी का है और दूसरा जैकी और दीपशिखा दोनों का मिलकर है.

वैसे पाली हिल मुंबई का एक हाई एंड रेसिडेंशियल एरिया है जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स रहते हैं और अब ख खान भी यहां एक और जगह ले चुके हैं वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को लास्ट 2023 में डंकी में देखा गया था जो राजकुमार हिरानी की फिल्म थी और अब एसआर के अपनी अगली फिल्म किंग की तैयारी में लगे हैं जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी उनके साथ नजर आएंगी.

वहीं दूसरी तरफ जैकी भगनानी जो 2009 में कल किसने देखा से डेब्यू कर चुके हैं अब सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं फिल्म सरबजीत और बेल बॉटम जैसी ट फिल्मों के साथ उन्होंने प्रोडक्शन में भी अपनी जगह बना ली है.

Leave a Comment